पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बेखौफ अपराधी खुलेआम अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला (Crime In Purnea) पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग विहार के पास का है. जहां, बाइक सवार अपराधियों ने (Drug Shopkeeper Shot Dead In Purnea) दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक दुकानदार का नाम मोहन दास बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बांका में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली गोली और बम, कई बाइक और ट्रैक्टर आग के हवाले
जानकारी के अनुसार, हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार को तीन गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. वहीं, युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक मोहन दास के घर में चीख पुकार मच गई. घटना के बारे में मृतक के पिता सोबिया दास ने बताया कि, मरंगा स्थित सत्संग बिहार चौक पर उनकी दुकान है. जो उनका बेटा मोहन दास चलाता था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दवा दुकान के भीतर से 3 राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घटना स्थल से कुछ खोखे भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
वहीं, मामले में डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि, गोलीकांड की सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. आखिर किस वजह से युवक को गोली मारी गई, पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है. मौके से एक खोखा बरामद किया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP