पूर्णिया: जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को डीएम राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कई मुद्दों को लेकर विकासात्मक रिपोर्ट मीडिया के बीच साझा की. इनमें सामुदायिक स्वच्छता अभियान के तहत कसबों में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय , जलजमाव से निजात, और कोरोना जैसे विषय शामिल रहे.
मौके पर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले में आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे कई परिवार हैं, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है. लिहाजा ऐसे भूमिहीनों को टैग कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का मतलब ये नहीं होगा कि एक ही शौचालय को कई लोग इस्तेमाल में लाए. यह शौचालय व्यक्तिगत शौचालय होगा. जिसे एक परिवार ही प्रयोग करेंगे. हालांकि ऐसे शौचालय एक स्थान पर ही मौजूद होंगे लिहाजा इसे सामुदायिक शौचालय कहा गया है.
300 परिवारों के लिए शौचालय बनाने का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक शौचालय ऐसे स्थानों पर होंगे जिसका लाभ गांव के अलग-अलग परिवार के लोग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि पहले ऐसे स्थानों पर 4 यूनिट के शौचालय निर्मित किए जाते थे. मगर अब ऐसे स्थानों पर 6 शौचालय होंगे. इसी कड़ी में कसबा प्रखंड के साधुबली, बरेटा और परथना पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हैं. आने वाले दिनों में 300 से अधिक ऐसे शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
जलजमाव को लेकर 200 नाव राहत कार्य में लगे
वहीं बायसी, बैसा और अमौर के जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों को लेकर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि कई जिलों से नाव के पलटने की खबरे आ रही हैं. लिहाजा इसे देखते हुए महानंदा, कनकई, परमान, कोसी कोरा जैसी नदियों के किनारे बसे क्षेत्रों व निचले इलाकों में 120 सरकारी और 80 निजी नाव तैयार कराए गए हैं।. जिन्हें तत्काल प्रभाव से प्रयोग में लाए जाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. साथ ही ऐसे स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है. पिछले साल इसी वक्त बाढ़ की दस्तक हुई थी. लिहाजा नदियों के जलस्तर पर सरकार की कड़ी नजर है.
रोजाना 5 हजार लोगों का हो रहा कोरोना टेस्ट
वहीं कोरोना से जुड़े नवीनतम कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व में सदर अस्पताल, प्रखंड स्थित अनुमंडल अस्पताल व पीएचसी समेत ऐसे 17 स्थानों पर रोजाना डेढ़ हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा था. जो अगस्त के दूसरे सप्ताह से बढ़कर 5 हजार को पंहुच गया है. वहीं जून व जुलाई की अपेक्षा कोरोना के मामले में भारी गिरावट आई है.