पूर्णिया: कसबा प्रखंड के गढ़बनेली स्थित प्लस टू कलानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम राहुल कुमार ने कसबा विधानसभा के सभी सेकटर पदाधिकारी, पुलिस कर्मी, निर्वाचन पदाधिकारियों को निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने चुनाव संबंधित जागरूकता रैली की एक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
युवा नवनिर्वाचित वोटरों को डीएम ने बांटे वोटर आईडी कार्ड
इस कार्यक्रम में डीएम राहुल कुमार ने सेविकाओं के द्वारा बनायी गयी चुनाव से संबंधित रंगोली की खूब तारीफ की और सभी सेविकाओं को धन्यवाद भी दिया. इस दौरान डीएम ने युवा नवनिर्वाचित वोटरों को अपने हाथों से वोटर आईडी कार्ड देकर वोट डालने को भी जागरूक किया.
डीएम ने किया वृक्षारोपण
वहीं, इस कार्यक्रम के बाद डीएम राहुल कुमार ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. कसबा विधानसभा की इस चुनावी बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुर्णिया डीडीसी कस्बा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित कलानंद उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राएं सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.