पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग मंदिर के बगीचे में रविवार को एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ. परिजन युवक को सदर अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लुधियाना से भाई की शादी में शामिल होने आया था
मृतक की पहचान सहायक थाना के शारदा नगर निवासी मुन्ना गुप्ता के रूप में हुई है. मुन्ना लुधियाना में किसी कंपनी में पिछले 2 साल से काम करता था. बताया जा रहा है कि मुन्ना अपने भाई की शादी में शामिल होने अपनी पत्नी और बेटे के साथ लुधियाना से पूर्णिया अपने घर आया था. वहीं, रविवार की सुबह वह अपने घर से बाहर निकला और दोपहर होने तक वापस नहीं आया. जिसके बाद परिवार वालों ने मुन्ना को खोजना शुरू किया.
पेड़ से लटका मिला शव
वहीं, ग्रामीणों ने परिजनों को आकर बताया कि सत्संग मंदिर के बगीचे में मुन्ना का शव पेड़ से लटका हुआ है. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर गए. तो मुन्ना के शव को पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद परिजन मुन्ना को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.