पूर्णिया: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ग्वालवाड़ी के पास अपराधियों ने व्यापारी फारुख को पेट में गोली मारकर 267000 रुपए लूट लिये और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- रोहतास: 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 के आंखों की रोशनी गई, प्रशासन में हड़कंप
अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली
घटना की जानकारी देते हुए घायल फारुख और उसके परिजनों ने बताया कि हर हफ्ते के शुक्रवार को लौटा के ग्वालवारी में मवेशी हाट लगता है. घायल फारुख मोटरसाइकिल से अपने गांव डहुआवाड़ी से जैसे ही गवालवारी के समीप पहुंचे पहले से पीछा कर आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने फारुख की मोटरसाइकिल को टक्कर मार उसे गिरा दिया और रुपये छीनने लगे. जब फारूक ने इसका विरोध किया तो उसके पेट में गोली मार दी.
पुलिस के हाथ खाली
गोली की आवाज सुन अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. और फारुख को रोटा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टर ने उसे पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में अभी तक स्थानीय थाने की पुलिस अपराधियों को चिन्हित नहीं कर पाई है.