ETV Bharat / state

पूर्णिया : दबंगों ने किसानों के मक्के की फसल को किया तबाह - 25 कट्ठा

पीड़ित किसानों ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी. लिहाजा दुश्मनी पूरा करने के लिए गांव के कुछ दबंगों ने उनके 25 कट्ठा के प्लॉट में लगे लाखों के मकई की फसल को पशुओं का चारा बनवाकर बर्बाद कर दिया.

मक्के की फसल
मक्के की फसल
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:52 AM IST

पूर्णिया : शहर से लगे विक्रमपट्टी टोला गांव में ग्रामीण दबंगों ने दो गरीब किसानों के लाखों के फसल को बर्बाद कर दिया है. पूरी घटना मरंगा थाने की बताई जा रही है. बताया जाता है कि दुश्मनी पूरा करने के लिए कथित ग्रामीण दबंगों ने दो किसानों के 25 कट्ठा में उपजे मकई के फसल को पशुओं से चरवाकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. वहीं, मौमस की मार के बीच दबंगों के आतंक ने इन किसानों की बची-कूची आश भी छीन ली. फिलहाल घटना के संबंध में नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

मकई की फसल को बनवाया पशुओं का चारा
इस बाबत पीड़ित किसानों ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी. लिहाजा दुश्मनी पूरा करने के लिए गांव के कुछ दबंगों ने उनकी 25 कट्ठा के प्लॉट में लगे लाखों के मकई की फसल को पशुओं का चारा बनवाकर बर्बाद कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

दबंगों ने लाखों के फसल को किया स्वाहा
पीड़ित किसान ने बताया कि वे सभी सोमवार शाम को ही खेत पहुंचे थे. खेतों में लगी मकई की फसलें देखने के बाद सूरज ढलते के संग अपने घरों के लिए लौट गए. लेकिन अगले सुबह उठकर जैसे ही वे खेत को आते हैं कि उनकी नजर खेत के मकई की फसलों को पशुओं का चारा बनवा रहे गांव के दबंगो पर जाती है. जिसके बाद शोर-गुल करने पर ये दबंग पहले से बोरे में कसे मकई लेकर खेत से भाग निकले, तो वहीं इनमें से कुछ दबंग ग्रामीण किसानों से उलझ पड़े.

purnea
मक्के की फसल

पीड़ित किसानों ने कराया एफआईआर
जिसके बाद डरे सहमे किसान मामले को लेकर गांव के मुखिया और सरपंच के पास गए. लेकिन दबंगों के दहशत से खौफजदा मुखिया और सरपंच ने भी मामले से पलड़ा झाड़ लिया. जिसके बाद पीड़ित किसानों ने मरंगा थाने में 4 अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

पूर्णिया : शहर से लगे विक्रमपट्टी टोला गांव में ग्रामीण दबंगों ने दो गरीब किसानों के लाखों के फसल को बर्बाद कर दिया है. पूरी घटना मरंगा थाने की बताई जा रही है. बताया जाता है कि दुश्मनी पूरा करने के लिए कथित ग्रामीण दबंगों ने दो किसानों के 25 कट्ठा में उपजे मकई के फसल को पशुओं से चरवाकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. वहीं, मौमस की मार के बीच दबंगों के आतंक ने इन किसानों की बची-कूची आश भी छीन ली. फिलहाल घटना के संबंध में नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

मकई की फसल को बनवाया पशुओं का चारा
इस बाबत पीड़ित किसानों ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी. लिहाजा दुश्मनी पूरा करने के लिए गांव के कुछ दबंगों ने उनकी 25 कट्ठा के प्लॉट में लगे लाखों के मकई की फसल को पशुओं का चारा बनवाकर बर्बाद कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

दबंगों ने लाखों के फसल को किया स्वाहा
पीड़ित किसान ने बताया कि वे सभी सोमवार शाम को ही खेत पहुंचे थे. खेतों में लगी मकई की फसलें देखने के बाद सूरज ढलते के संग अपने घरों के लिए लौट गए. लेकिन अगले सुबह उठकर जैसे ही वे खेत को आते हैं कि उनकी नजर खेत के मकई की फसलों को पशुओं का चारा बनवा रहे गांव के दबंगो पर जाती है. जिसके बाद शोर-गुल करने पर ये दबंग पहले से बोरे में कसे मकई लेकर खेत से भाग निकले, तो वहीं इनमें से कुछ दबंग ग्रामीण किसानों से उलझ पड़े.

purnea
मक्के की फसल

पीड़ित किसानों ने कराया एफआईआर
जिसके बाद डरे सहमे किसान मामले को लेकर गांव के मुखिया और सरपंच के पास गए. लेकिन दबंगों के दहशत से खौफजदा मुखिया और सरपंच ने भी मामले से पलड़ा झाड़ लिया. जिसके बाद पीड़ित किसानों ने मरंगा थाने में 4 अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.