पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार जारी है. आए दिन लूट, हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला (Crime In Purnea) पूर्णिया के जलालगढ़ थाना इलाके का है. जहां, गैस प्लांट के पास गुवाहाटी से दरभंगा जा रहे एक कूरियर कंपनी के ट्रक को, ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिया है. ट्रक से अपराधियों ने (30 Lakh Goods Looted In Purnea) लगभग 30 लाख रुपये के सामान की लूटपाट की.
ये भी पढ़ें- साल 2021 की इन घटनाओं को भूलना चाहेंगे सभी, सुर्खियों में रहीं बिहार की ये वारदातें
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने ट्रक को अररिया जिले के रानीगंज में ले जाकर सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़ दिया. कार सवार अपराधियों ने पूर्णिया के गुलाबबाग जीरो माइल से ट्रक का पीछा किया और जैसे ही ट्रक जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गैस प्लांट के पास पहुंचा, अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा लिया और ड्राइवर को धमकी देकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
वहीं, पीड़ित ड्राइवर नरेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. ड्राइवर ने बताया कि, अपराधियों द्वारा उसे बंधक बना उसकी आंख पर पट्टी बांध दिया गया था. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया है. लेकिन अभी तक इस मामले में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है, और ना ही लूटे गए सामान की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना Airport पर सेना के जवान के बैग से मिले 9 कारतूस, भेजा गया जेल
दरअसल, अनुमान लगाया जा रहा है कि, लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को इस बात की जानकारी पहले से थी कि उस ट्रक पर कूरियर का सामान है जो काफी महंगा है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी के साथ अक्सर कोई न कोई कंपनी का स्टाफ लाइनर की भूमिका में पाया जाता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP