ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra:: पूर्णिया के ढोलबज्जा गांव पहुंचे नीतीश कुमार, जानें पूरा कार्यक्रम - samadhan yatra in purnea

बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया में हैं. यहां उन्होंने लोगों से मलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए डीएम को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री आज एतिहासिक गुलाबबाग मंडी के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. पढ़ें..

Nitish Samadhan Yatra
Nitish Samadhan Yatra
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:37 PM IST

पूर्णिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया के कसबा प्रखंड के सब्दलपुर पंचायत स्थित धोलबाज्जा गांव पहुंचे. यहां मुख्य्मंत्री ने मदरसा के बच्चों से मुलाकात की. बच्चों की प्रतिभा देख मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की. साथ ही सीएम ग्रामीणों से मिले और उनकी शिकायतें सुनीं. सीएम ने डीएम सुहर्ष भगत को अविलंब इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: नीतीश की समाधान यात्रा से पहले चमकाया जा रहा जमुई, 13 फरवरी को कार्यक्रम

पूर्णिया में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजनाओं व विकास से जुड़े अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके ठीक बाद वे पूर्णिया समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गए. समाहरणालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करने का कार्यक्रम भी है. समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. वे यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही वे उद्घाटन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. सीएम की समाधान यात्रा से लोगों में खासा उत्साह है.

सीएम नीतीश के ये हैं कार्यक्रम: मुख्यमंत्री आज एतिहासिक गुलाबबाग मंडी के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वहीं शहर के मरंगा इलाके में करीब 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए 100 शैय्या वाले वृद्धों के वृद्धाश्रम का उद्घाटन करेंगे. समाहरणालय सभागार को डेढ़ करोड़ की लागत से एक्सटेंड किया जाएगा. वे इसका भी वह शिलान्यास करने वाले हैं. इसके अलावा वह पूर्णिया में डीआरसीसी के समीप बनकर तैयार सौ वृद्धों के वृद्धाश्रम, आधुनिक ऑडिटोरियम, मरंगा आईटीआई में होस्टल, सदभावना मंडप, खेल भवन, खाद्य भवन आदि का उद्घाटन करने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान बिहार सरकार के मंत्री उनके साथ मौजूद रह रहे हैं. इसमें विजय चौधरी, लेसी सिंह, शाहनवाज आलम, संजय झा, जमा खान, आदि सीएम के साथ यात्रा में मौजूद रहते हैं.

पूर्णिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया के कसबा प्रखंड के सब्दलपुर पंचायत स्थित धोलबाज्जा गांव पहुंचे. यहां मुख्य्मंत्री ने मदरसा के बच्चों से मुलाकात की. बच्चों की प्रतिभा देख मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की. साथ ही सीएम ग्रामीणों से मिले और उनकी शिकायतें सुनीं. सीएम ने डीएम सुहर्ष भगत को अविलंब इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: नीतीश की समाधान यात्रा से पहले चमकाया जा रहा जमुई, 13 फरवरी को कार्यक्रम

पूर्णिया में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजनाओं व विकास से जुड़े अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके ठीक बाद वे पूर्णिया समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गए. समाहरणालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करने का कार्यक्रम भी है. समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. वे यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही वे उद्घाटन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. सीएम की समाधान यात्रा से लोगों में खासा उत्साह है.

सीएम नीतीश के ये हैं कार्यक्रम: मुख्यमंत्री आज एतिहासिक गुलाबबाग मंडी के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वहीं शहर के मरंगा इलाके में करीब 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए 100 शैय्या वाले वृद्धों के वृद्धाश्रम का उद्घाटन करेंगे. समाहरणालय सभागार को डेढ़ करोड़ की लागत से एक्सटेंड किया जाएगा. वे इसका भी वह शिलान्यास करने वाले हैं. इसके अलावा वह पूर्णिया में डीआरसीसी के समीप बनकर तैयार सौ वृद्धों के वृद्धाश्रम, आधुनिक ऑडिटोरियम, मरंगा आईटीआई में होस्टल, सदभावना मंडप, खेल भवन, खाद्य भवन आदि का उद्घाटन करने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान बिहार सरकार के मंत्री उनके साथ मौजूद रह रहे हैं. इसमें विजय चौधरी, लेसी सिंह, शाहनवाज आलम, संजय झा, जमा खान, आदि सीएम के साथ यात्रा में मौजूद रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.