ETV Bharat / state

पूर्णिया के सदर अस्पताल से बच्चा चोरी, 5 माह का नवजात उठाकर बच्चा चोर फरार - etv bihar news

पूर्णिया सदर अस्पताल से बच्चा चोरी (Child Stolen from Purnea Sadar Hospital) की घटना हुई है. बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वे लोग पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के मुरादपुर का रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया सदर अस्पताल से बच्चा चोरी
पूर्णिया सदर अस्पताल से बच्चा चोरी
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 7:41 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बच्चा चोरी (Child Theft in Purnea) करने का मामला सामने आया है. पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जब एक महिला ने अपने 5 माह के बच्चे के चोरी होने की बात बताई. एक बुजुर्ग पर नवजात की चोरी करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला अपने बच्चे की तलाश में अस्पताल परिसर में दर-दर भटक रही है. वो अपने पति का इलाज करवाने के लिए आई थी. मिली जानकारी के घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर एक शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सावधान! नालंदा में आशा कार्यकर्ता बनकर सेवा में जुटी शातिर, फिर नवजात को लेकर फरार

अस्पताल से बच्चा की चोरी: घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वे लोग पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के मुरादपुर का रहने वाले हैं. पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट में मोहम्मद इमरान बुरी तरह जख्मी हो गए थे. और उनका इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल से चल रहा था. वो आज अस्पताल में खाना खाने के लिए जैसे ही बैठे, उनका 5 माह का बच्चा रोने लगा, जिसके बाद काफी देर से बगल में खड़ा एक बुजुर्ग बच्चे को गोदी में लेकर उसे चुप कराकर खिलाने लगा. इन लोगों ने जब बच्चे को गोद में लेने के लिए मना किया तो बुजुर्ग ने कहा आप लोग खाना खाइए, हम बच्चे को खेलाते हैं और वो बच्चे को गोद में खेलाते-खेलाते धीरे-धीरे अस्पताल परिसर के बाहर आ गया. और बच्चे को लेकर फरार हो गया. बच्चे के माता-पिता के द्वारा बच्चे की काफी खोजबीन की गई, मगर बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया.

बुजुर्ग पर बच्चा चोरी का आरोप: वहीं, दो महिला बताती है कि एक बुजुर्ग बच्चे को गोदी में ले अस्पताल परिसर के महिला वार्ड की गली की ओर जा रही थी. जब महिला द्वारा यह पूछे जाने पर उधर बंद रहने के बाद कहां जा रहे हैं. वह बुजुर्ग वापस बच्चे को ले वापस अस्पताल परिसर से बाहर चली गई. महिला बताती है कि उन लोगों को पता नहीं था कि बुजुर्ग द्वारा बच्चे की चोरी की गई है. बुजुर्ग बच्चे को सीने में चिपकाए हुए था. घटना के बाद बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.

बच्चा चोरी के बाद अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी: पुलिस अस्पताल परिसर पहुंच, बच्चे के माता-पिता से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. वहीं, अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से चोरी का मामला कैमरे में कैद नहीं हो पाया. अगर सीसीटीवी कैमरा ठीक रहता तो बच्चे को ले जा रहे बुजुर्ग की पहचान आसानी से की जा सकती थी. वहीं, पुलिस अस्पताल परिसर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्चे को लेकर भागी युवती, पुलिस ने 2 घंटे में दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बच्चा चोरी (Child Theft in Purnea) करने का मामला सामने आया है. पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जब एक महिला ने अपने 5 माह के बच्चे के चोरी होने की बात बताई. एक बुजुर्ग पर नवजात की चोरी करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला अपने बच्चे की तलाश में अस्पताल परिसर में दर-दर भटक रही है. वो अपने पति का इलाज करवाने के लिए आई थी. मिली जानकारी के घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर एक शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सावधान! नालंदा में आशा कार्यकर्ता बनकर सेवा में जुटी शातिर, फिर नवजात को लेकर फरार

अस्पताल से बच्चा की चोरी: घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वे लोग पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के मुरादपुर का रहने वाले हैं. पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट में मोहम्मद इमरान बुरी तरह जख्मी हो गए थे. और उनका इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल से चल रहा था. वो आज अस्पताल में खाना खाने के लिए जैसे ही बैठे, उनका 5 माह का बच्चा रोने लगा, जिसके बाद काफी देर से बगल में खड़ा एक बुजुर्ग बच्चे को गोदी में लेकर उसे चुप कराकर खिलाने लगा. इन लोगों ने जब बच्चे को गोद में लेने के लिए मना किया तो बुजुर्ग ने कहा आप लोग खाना खाइए, हम बच्चे को खेलाते हैं और वो बच्चे को गोद में खेलाते-खेलाते धीरे-धीरे अस्पताल परिसर के बाहर आ गया. और बच्चे को लेकर फरार हो गया. बच्चे के माता-पिता के द्वारा बच्चे की काफी खोजबीन की गई, मगर बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया.

बुजुर्ग पर बच्चा चोरी का आरोप: वहीं, दो महिला बताती है कि एक बुजुर्ग बच्चे को गोदी में ले अस्पताल परिसर के महिला वार्ड की गली की ओर जा रही थी. जब महिला द्वारा यह पूछे जाने पर उधर बंद रहने के बाद कहां जा रहे हैं. वह बुजुर्ग वापस बच्चे को ले वापस अस्पताल परिसर से बाहर चली गई. महिला बताती है कि उन लोगों को पता नहीं था कि बुजुर्ग द्वारा बच्चे की चोरी की गई है. बुजुर्ग बच्चे को सीने में चिपकाए हुए था. घटना के बाद बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.

बच्चा चोरी के बाद अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी: पुलिस अस्पताल परिसर पहुंच, बच्चे के माता-पिता से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. वहीं, अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से चोरी का मामला कैमरे में कैद नहीं हो पाया. अगर सीसीटीवी कैमरा ठीक रहता तो बच्चे को ले जा रहे बुजुर्ग की पहचान आसानी से की जा सकती थी. वहीं, पुलिस अस्पताल परिसर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्चे को लेकर भागी युवती, पुलिस ने 2 घंटे में दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.