पूर्णिया: सेनेटाइजेशन के प्रति नगर निगम के ढुलमुल रवैये से तंग आकर शहर के एक जाने-माने चार्टर्ड एकाउंटेंट ने शहर को सेनेटाइज करने का जिम्मा अपने कंधे पर उठा लिया है. पेशे से सीए राजीव श्रीवास्तव इस लॉकडाउन में शहर को सेनेटाज करने सड़क पर उतर गए हैं.
सीए ने कई मोहल्लों को किया सेनेटाइज
एकाउंट्स की दुनिया से इतर इन दिनों वह कंधे पर सेनेटाइजिंग किट लादे गली, मोहल्ले के साथ ही स्लम बस्तियों को सेनेटाइज करते नजर आ रहे हैं. शहर के राजेन्द्र नगर इलाके के रहने वाले राजीव ने वार्ड संख्या 1 ,2, 9 व 19 समेत स्लम बस्तियों को सेनेटाज किया. नगर निगम महज प्रमुख चौक-चौराहों को सेनेटाइज कर रहा है.
लोगों को कर रहे प्रेरित
इसके साथ ही सामाजिक दायित्वों के तहत उन्होंने जरूरतमंदों के बीच अन्न सामग्रियों का भी वितरण किया. राजीव कहते हैं कि ऐसा इसलिए भी जरूरी है ताकि देश के प्रति हम अपने कर्तव्यों को समझें. तभी हम सिस्टम पर सवाल उठा सकते हैं. लोग उनके काम प्रशंसा कर रहे हैं. कुछ लोग उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने आसपास के इलाकों को सेनेटाइज कर रहे हैं.