पूर्णिया: जिले के श्रीनगर थाना के पुरानी बाजार में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुरानी बाजार के मोइद्दीन ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को जला दिया. पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शाहनाज की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शाहनाज अररिया जिला के सैदपुर की रहने वाली थी.
क्या है मामला?
पूर्णिया के पुरानी बाजार का रहने वाला मोइद्दीन आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था. मोइद्दीन अपनी पत्नी से हमेशा दहेज के लिए मारपीट भी करता था. शहनाज के पति और ससुराल वाले मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब शहनाज ने इस बात से इनकार किया तो उसके पति और घरवालों ने शरीर पर किरोसिन डाल कर जिंदा जला दिया.
पूर्णिया: दहेज में बाइक नहीं देने पर पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - बिहार में दहेज की खबर
पूर्णिया में दहेज की मांग पूरी नही करने पर एक मासूम को जिंदा जला दिया गया. दहेज के लिए पति और परिवार वालों ने शाहनाज पर हमेशा दबाव बनाया. दहेज में बाइक नहीं देने पर इस करतूत को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पूर्णिया: जिले के श्रीनगर थाना के पुरानी बाजार में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुरानी बाजार के मोइद्दीन ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को जला दिया. पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शाहनाज की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शाहनाज अररिया जिला के सैदपुर की रहने वाली थी.
क्या है मामला?
पूर्णिया के पुरानी बाजार का रहने वाला मोइद्दीन आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था. मोइद्दीन अपनी पत्नी से हमेशा दहेज के लिए मारपीट भी करता था. शहनाज के पति और ससुराल वाले मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब शहनाज ने इस बात से इनकार किया तो उसके पति और घरवालों ने शरीर पर किरोसिन डाल कर जिंदा जला दिया.
Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई दिलदार ने बताया कि शहनाज के पति और ससुराल वाले मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे । जब मृतिका ने इस बात से इनकार किया तो उसे पति और उसके घरवालों द्वारा शरीर पर किरोसिन डाल जला डाला । शहनाज के परिजन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे गांव बाले की मदद से उसे पूर्णिया सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए । इलाज के द्वरान शहनाज की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची और परिजन के फर्ज व्यान पर मृतिका के पति और उसके माता पिता पर मामला दर्ज किया । घटना के बाद से मोयोउद्दीन अपने परिवार के साथ फरार है । उनलोग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
BYTE---दिलदार ( मृतिका का भाई )
BYTE---राजेश्वर ( सिपाही )
Conclusion:ससुराल वालों के सामने दहेज के चंद रुपये से बहु की जिंदगी की कीमत कम दिखती है ।
ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA