पूर्णियाः जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर ततमा टोली में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर लोगों ने गरीब बच्चों के बीच कॉपी, किताब और कलम वितरण किया. कॉपी, किताब उन बच्चों को दिया गया जो काफी गरीब हैं और पढ़ना चाहते हैं.
त्योहार की ही तरह मनाएं राष्ट्रीय पर्व
वहीं किताब कॉपी पाकर बच्चे काफी खुश दिखे. इस दौरान बच्चों ने कहा जिस तरह लोग त्योहार और जन्मदिन मनाते हैं. उसी तरह राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी मनाएं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के लोगों ने ऐसे बच्चों के बीच कॉपी किताब का वितरण किया जो पढ़ना चाहते हैं. लेकिन पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाते हैं. उनके परिजन उन्हें पढ़ाने में असमर्थ हैं. ऐसे बच्चों के बीच मंगलवार को किताब, कॉपी का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. साथ ही लोगों ने कहा समाज के गरीब बच्चों को साक्षर बनाने के लिए आगे भी हर संभव मदद के लिए खड़े रहेंगे.
गरीब बच्चों की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने समाज के लोगों को आगे बढ़ इस पहल में साथ देने की भी अपील की. झंडा रोहण कार्यक्रम में भाग लेने आईं मोना कुमारी को किताब, कॉपी मिली चेहरा खुशी से खिल उठा. मोना कुमारी ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा की जैसे लोग सरस्वती पूजा, दुर्गापूजा में खुशी से जाते हैं, उसी तरह राष्ट्रीय पर्वों पर आना चाहिए. लेकिन यहां लोगों को अपने काम से फुर्सत ही नहीं मिलती.