पूर्णिया: ऑल इंडिया नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन के आह्वान पर 15 और 16 मार्च को सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर जाएंगे. सरकार के द्वारा बैंकों का निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी हड़ताल करेंगे.
'बैंकों का निजीकरण देश की जनता के लिए सही नहीं है. 1991 में जिन बैंकों की सरकारीकरण की गई थी. उसका उद्देश्य मुख्य रूप से आर्थिक उदारीकरण को बढ़ावा देना था. प्राइवेट बैंकों को अगर देखा जाए तो वह सभी जगह पर आसानी से उपलब्ध नहीं है, जबकि सरकारी बैंक 500 की आबादी में भी मौजूद है. बैंकों का निजीकरण कर बैंकों को सामाजिकता से हटाकर बड़े पूंजीवाद की तरह ले जाना होगा': किसलय कुमार, फेडरेशन उपमहासचिव
आपको बता दें कि शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. 13 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी और 14 मार्च का रविवार है. 15-16 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल करेंगे, जबकि 13, 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद हैं. ऐसे में चार दिन नकदी को लेकर सारी निर्भरता एटीएम पर ही होगी.