पूर्णिया: जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से अब जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को समाहरणालय परिसर से 5 जागरुकता रथों को रवाना किया गया. डीएम राहुल कुमार ने खुद इन रथों को हरी झंडी दिखाई.
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रथ को रवाना करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि अभी के समय में कोरोना के खिलाफ जिलेवासियों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है. इसी कारण से पंचायती राज विभाग की ओर से ये जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हरेक परिवार को चार मास्क दी जाएगी.
लोगों से मास्क पहने की अपील
इसके अलावे डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय मास्क का उपयोग करना है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना भी जरूरी है. साथ ही हैंड सैनिटाइजर या फिर साबुन से हाथों की सफाई कर कोरोना जैसे संक्रमण को फैलन से रोका जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा 65 साल के उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को है. जिनके बचाव के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है.
थोड़ी सजगता कोरोना की दवाई
बताया जा रहा है जिले में कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए अर्बन एरिया समेत सुदूर ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पर फ्लैक्स बोर्ड, होर्डिंग और बिल बोर्ड लगाए जा रहे हैं. साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण दिखने पर इसकी सूचना स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को दें. इसके लक्षण को छुपाने के बजाय समय पर डॉक्टर से मिले, ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.