पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga Police Station) के गोकुल कृष्ण आश्रम निवासी आशीष कुमार सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत (Army Employee Died In Suspicious Condition In Purnea) हो गई. उसका शव नगर थाना क्षेत्र के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास मिला. आशीष कुमार बंगाल के सिलीगुड़ी में आर्मी में पदस्थापित था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि लाश के पास से पानी की बोतल और सल्फास के पैकेट मिले हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj News:महिला कॉलेज के प्रोफेसर की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
सिलीगुड़ी जाने के लिए निकला था आशीषः घटना की जानकारी देते हुए आशीष के परिजन बताते हैं कि आशीष कल शाम को घर पर सिलीगुड़ी जाने की बात कह कर निकला था. बाद में संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. उसके बाद आशीष के मोबाइल से किसी ने फोन किया कि उसका शव पूर्णिया केके नगर थाना क्षेत्र के सैन्य हवाई अड्डा के कब्रिस्तान के पास पड़ा हुआ है. जब परिजन घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि आशीष के शरीर पर कई जगह जले के निशान हैं.
"बोल के निकले थे कि सिलीगुड़ी जा रहे हैं, जब रात को हमलोगों ने फोन लगाया कि पहुंचे की नहीं पहुंचे तो फोन स्विच ऑफ था. फिर उन्हीं के मोबाइल से कॉल आया कि यहां एक शव पड़ा हुआ, जब गए तो देखा कि शव पड़ा हुआ है पुलिस को सूचना दी गई, शव के पास सल्फास के खाली डब्बे और पानी की बोतल भी मिला है, ऐसा लगता है आशीष की हत्या की गई है"- मृतक के परिजन
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, सिलीगुड़ी जाने के रास्ते और जिस जगह पर आशीष का शव मिला है, दोनों दो दिशा में है. आशीष के परिजन को आशंका है कि आशीष कि किसी ने हत्या की है. वहीं पुलिस बताती है कि आशीष का जिस जगह पर शव मिला है, उस जगह पर सल्फास के तीन चार खाली डब्बे और पानी के दो-तीन बोतल पाए गए. आशीष के परिजन की माने तो वो खुशमिजाज युवक था. वह इस तरह की घटना को अंजाम खुद नहीं दे सकता. आशीष का एक 2 साल का बेटा भी है. पुलिस का कहना कि अब जांच एवं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आशीष ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या की गई है.