ETV Bharat / state

पूर्णिया: बगैर अलाव के ठिठुर रहा शहर, प्रशासनिक बदइंतजामी से बढ़ा सर्दी का सितम

पूर्णिया में सर्दी का सितम जारी है. एक बार फिर से बढ़ रही कनकनी और शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कड़ाके की ठंड ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है. बढ़ रही ठंड के बावजूद चौक-चौराहों से अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था गायब है. जिसके चलते जिले के लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं.

cold in purnea
cold in purnea
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:52 PM IST

पूर्णिया: बुधवार को लगातार 5वें दिन भी खून जमा देने वाली सर्दी कायम रही. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. कनकनी और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.

cold in purnea
ठंड से बचाव के सरकारी तैयारी फेल

ठंड से ठिठुरन
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से जूझना होगा. वहीं शीतलहर और कनकनी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.

देखें ये रिपोर्ट

भारी पैमाने पर फसलों को नुकसान
वहीं कड़ाके की ठंड ने भागदौड़ भरी जिंदगी पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. कोहरे के कारण ट्रेनों के साथ ही बस सेवाएं देरी से चल रही हैं. अधिक पाले के कारण अब तक सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें- सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित

ठंड से बचाव के सरकारी तैयारी फेल
ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. स्थानीय ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस साल शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई.

नगर आयुक्त ने झाड़ा पल्ला
इस बाबत नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने समूचे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका स्थानांतरण हो चुका है. लिहाजा वे किसी भी प्रकार का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

पूर्णिया: बुधवार को लगातार 5वें दिन भी खून जमा देने वाली सर्दी कायम रही. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. कनकनी और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.

cold in purnea
ठंड से बचाव के सरकारी तैयारी फेल

ठंड से ठिठुरन
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से जूझना होगा. वहीं शीतलहर और कनकनी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.

देखें ये रिपोर्ट

भारी पैमाने पर फसलों को नुकसान
वहीं कड़ाके की ठंड ने भागदौड़ भरी जिंदगी पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. कोहरे के कारण ट्रेनों के साथ ही बस सेवाएं देरी से चल रही हैं. अधिक पाले के कारण अब तक सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें- सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित

ठंड से बचाव के सरकारी तैयारी फेल
ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. स्थानीय ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस साल शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई.

नगर आयुक्त ने झाड़ा पल्ला
इस बाबत नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने समूचे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका स्थानांतरण हो चुका है. लिहाजा वे किसी भी प्रकार का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.