पूर्णिया: बुधवार को लगातार 5वें दिन भी खून जमा देने वाली सर्दी कायम रही. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. कनकनी और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
ठंड से ठिठुरन
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से जूझना होगा. वहीं शीतलहर और कनकनी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.
भारी पैमाने पर फसलों को नुकसान
वहीं कड़ाके की ठंड ने भागदौड़ भरी जिंदगी पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. कोहरे के कारण ट्रेनों के साथ ही बस सेवाएं देरी से चल रही हैं. अधिक पाले के कारण अब तक सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें- सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित
ठंड से बचाव के सरकारी तैयारी फेल
ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. स्थानीय ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस साल शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई.
नगर आयुक्त ने झाड़ा पल्ला
इस बाबत नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने समूचे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका स्थानांतरण हो चुका है. लिहाजा वे किसी भी प्रकार का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.