पूर्णियाः जिले में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है. वहीं, कोटा समेत दूसरे प्रदेशों में फंसे छात्र भी बेहद जल्द गृह जिले में पहुंचेंगे. लिहाजा प्रदेशों से आ रहे लोगों के बढ़ती गहमागहमी के बीच मंगलवार को डीएम राहुल कुमार वाहन कोषांग के तौर पर तैयार किए गए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीएम ने लिया वाहन कोषांग सेंटर का जायजा
इस बाबत वाहन कोषांग सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम राहुल कुमार ने 50 बसेज सहित छोटी-बड़ी गाड़ियों से जुड़ी जानकारी एमवीआई अधिकारी से ली. वहीं इसके साथ ही डीएम राहुल कुमार ने मजदूरों के निबंधन के लिए बनाए गए अनुमंडलवार काउंटर पहुंचे. यहां मौजूद प्रवासी मजदूरों के रिकॉर्ड की जांच की. इसके साथ ही भोजन व मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्थाओं से भी अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए.
अब तक 482 अप्रवासी पहुंचे पूर्णिया
इस बाबत जिला परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जिले में 2 और 3 मई को बिहार के अलग-अलग राज्यों से जिले में 305 अप्रवासी लोग पहुंचे हैं. जिन्हें बस के माध्यम से उन्हें उनके प्रखंडों में भेजा गया है. वहीं, 4 मई की रात 2 बजे 177 प्रवासियों को लेकर बसें पटना से पहुंची है.
आज केरल से पूर्णिया पहुंचेंगे अप्रवासी
वहीं, केरल में फंसे मजदूर देर रात तक केरल से गृह जिले में पहुंचेगे. इनमें अर्नाकुलम से 88 और तिरूर से 37 अप्रवासी यात्री शामिल हैं. उन यात्रियों को लाने के लिए सोमवार सुबह 5 बसों को पटना रवाना किया गया था. जो पटना में बने वाहन कोषांग से यात्रियों को लेकर सीधे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने वाहन कोषांग पहुंचेगी. यहां से उन्हें उनके संबंधित प्रखंडों में भेजा जाएगा.