पूर्णिया: जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव में शुक्रवार को 4 लोग करंट लगने की वजह से पूरी से झुलस गए है. दहअसल, घटना उस समय घटी जब मकान बनाने के दौरान एक पिलर की छड़ मकान के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज के बिजली के तार में जा सटी, जिससे मकान मालिक उनकी पत्नी और काम कर रहे 2 मजदूर तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए, फिलहाल सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और सभी का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.
बिजली के तार की चपेट में आने 4 लोग झुलसे
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए घायल के परिजनों ने बताया कि पंकज कुमार अपना मकान बनवा रहे थे, उन्होंने बताया कि जिस जगह मकान बन रहा था उसके ऊपर से बिजली की 11 हजार वोल्टेज की तार जा रही थी. परिजनों ने बताया कि मकान के पिलर की छड़ को 2 मजदूर, मकान मालिक और उनकी पत्नी खड़ा कर रहे थे. इसी बीच वह छड़ ऊपर से गुजरने वाली बिजली कि तार की चपेट में आ गयी, जिससे चारों लोग बुरी तरह झुलस गए है.
घायलों का जल रहा इलाज
वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, फिलहाल सभी घायलों का पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन चोरों घायलों में से अबी तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.