ETV Bharat / state

पूर्णिया: बीते 12 घंटे के अंदर 2 हत्या से दहशत में ग्रामीण, पुलिस पर उठ रहे सवाल - हत्या

एक के बाद एक हत्या से गांव के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 1:04 PM IST

पूर्णिया: जिले के बेखौफ अपराधियों ने बीते 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पूर्णिया के मरंगा थाना के ठरहा गांव का है. जहां शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. बीती देर रात को एक बच्चे का शव नहर किनारे मिला था. वहीं, सोमवार को सुबह उसी गांव के एक युवक का शव बरामद हुआ.

परिजन और पुलिस का बयान

एक के बाद एक हत्या से गांव के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई है.

purnea
विलाप करते परिजन

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार को देर रात राघव नाम के बच्चे का शव नहर किनारे मिला था. वहीं, सोमवार सुबह के उसी गांव के संजय नाम के युवक का शव मिला. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि संजय मजदूरी करता था. शाम को वह मजदूरी करके घर लौटा, फिर वह साइकिल से कहीं निकल गया. काफी समय बीत जाने के बाद जब संजय वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने छानबीन शुरू की.

purnea
शव मिलने से मचा हड़कंप

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि ताजा मामले में मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पहली नजर में हत्या जान पड़ती है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल बात मालूम चलेगी. परिजनों का भी कहना है कि हत्या हुई है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

पूर्णिया: जिले के बेखौफ अपराधियों ने बीते 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पूर्णिया के मरंगा थाना के ठरहा गांव का है. जहां शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. बीती देर रात को एक बच्चे का शव नहर किनारे मिला था. वहीं, सोमवार को सुबह उसी गांव के एक युवक का शव बरामद हुआ.

परिजन और पुलिस का बयान

एक के बाद एक हत्या से गांव के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई है.

purnea
विलाप करते परिजन

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार को देर रात राघव नाम के बच्चे का शव नहर किनारे मिला था. वहीं, सोमवार सुबह के उसी गांव के संजय नाम के युवक का शव मिला. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि संजय मजदूरी करता था. शाम को वह मजदूरी करके घर लौटा, फिर वह साइकिल से कहीं निकल गया. काफी समय बीत जाने के बाद जब संजय वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने छानबीन शुरू की.

purnea
शव मिलने से मचा हड़कंप

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि ताजा मामले में मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पहली नजर में हत्या जान पड़ती है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल बात मालूम चलेगी. परिजनों का भी कहना है कि हत्या हुई है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Intro:ANCHOR----पुर्णिया के मरंगा थाना के ठरहा गांव में 12 घण्टे के अंदर दो की शव मिलने से सनसनी फैल गई । कल देर रात राघव नामक बच्चे का शव नहर किनारे मिला था । वही आज सुबह में उसी गाँव मे संजय नामक युवक का शव मिला । गाँव जे लोग दो हत्या के बाद दहशत के माहौल में है । घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची । यदि गांव में पिछले 6 माह पूर्व भी एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या का मामला सामने आया था ।


Body:VO--घटना की जानकारी देते हुए मृत संजय के भाई ने बताया कि सजंय मजदूरी करता था । कल शाम को वह मजदूरी कर घर लौटा । फिर वह साइकिल से निकल गया । जब संजय काफी देर तक घर नही पहुँचा तो घर बाले उसकी खोज करने लगे । मगर कुछ पता नही चल सका । सुवह में संजय का शव एक खेत मे दवा हुआ पाया गया । संजय का साइकिल उसके शरीर के ऊपर रखा हुआ था । संजय के शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखने को मिल रहे है । घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है । उसकी पत्नी बेहोश पड़ी हुई है । माँ को लोग पानी झिट होश में लाते दिखे । घटना की जानकारी मिलते ही मरंगा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई ।
वही कल देर रात इसी गांव में 15 बर्षीय राघव का शव संदिग्ध अवस्था मे गांव से कुछ दूरी पर नहर किनारे मिला । राघव के परिजन भी हत्या का आरोप लगा रहे है । मगर पुलिस जहाँ संजय कि हत्या की बात कह रही है वही राघव की मौत डूबने से हुई है बताती है । मगर गाँव बाले बताते है कि जहाँ राघव का शव मिला है उस नहर में पानी पैर के ठेउने से भी कम है तो उतनी पानी मे कैसे डूब सकता है । इसी गांव में पिछले 6 माह पूर्व एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बात हत्या करने का मामला सामने आया था । उस मामले में भी पुलिस द्वारा कोई ठोस करवाई नही अभी तक हुई । आखिर कौन व्यक्ति है जो इस गाँव मे इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है । गाँव वाले इतने दहशत में है कि बोलते है अब घर से निकलने में डर सा लगता है ।

BYTE---संजीत कुमार ( मृतक संजय का भाई )

BYTE---मंदीप कुमार ( ग्रामीण )

BYTE--नन्द किशोर राम ( मरंगा थाना दारोगा )


Conclusion:कहि दोनो हत्या के पीछे कोई एक ही व्यक्ति तो नही । पुलिस के हत्थे कब चढ़ेगा हत्यारा ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.