ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - शिवचरण मंडल

पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के वीरपुर औराही इलाके में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Fierce fighting in a minor dispute
मामूली विवाद में जमकर मारपीट
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 5:57 PM IST

पूर्णिया: जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बच्चों के बीच हुए मामूली नोंकझोंक ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. पूरा मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के वीरपुर औराही इलाके का बताया जा रहा है. जहां बच्चों के बीच खेल में हुई मामूली कहासुनी में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामूली विवाद को लेकर मारपीट
मारपीट की घटना में घायलों में एक ही परिवार के तीन पुरुष सदस्य समेत एक महिला शामिल है. घायलों में जहां शिवचरण मंडल और राम चरन मंडल को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, महिला रेणु देवी सहित बुलाकी मंडल मामूली रूप से घायल हैं. दूसरी ओर इस मामले में पीडित पक्ष की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. एफआईआर होने के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

मारपीट में 4 लोग हुए घायल
घटना में गंभीर रूप से घायल शिवचरण मंडल ने बताया कि उनका बेटा गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते बच्चों की इस नोकझोंक को रोकने परिजन पंहुचे और बच्चों को डांट फटकार लगाकर समझाया. हालांकि यह डांट बच्चे को नागवार गुजरी. कुछ ही देर बाद बच्चे के परिजन बिजली सिंह अपने दोस्तों के साथ लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर पहुंचे. इसके बाद बगैर कुछ पूछे ही शिवचरण और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पूर्णिया: जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बच्चों के बीच हुए मामूली नोंकझोंक ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. पूरा मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के वीरपुर औराही इलाके का बताया जा रहा है. जहां बच्चों के बीच खेल में हुई मामूली कहासुनी में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामूली विवाद को लेकर मारपीट
मारपीट की घटना में घायलों में एक ही परिवार के तीन पुरुष सदस्य समेत एक महिला शामिल है. घायलों में जहां शिवचरण मंडल और राम चरन मंडल को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, महिला रेणु देवी सहित बुलाकी मंडल मामूली रूप से घायल हैं. दूसरी ओर इस मामले में पीडित पक्ष की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. एफआईआर होने के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

मारपीट में 4 लोग हुए घायल
घटना में गंभीर रूप से घायल शिवचरण मंडल ने बताया कि उनका बेटा गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते बच्चों की इस नोकझोंक को रोकने परिजन पंहुचे और बच्चों को डांट फटकार लगाकर समझाया. हालांकि यह डांट बच्चे को नागवार गुजरी. कुछ ही देर बाद बच्चे के परिजन बिजली सिंह अपने दोस्तों के साथ लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर पहुंचे. इसके बाद बगैर कुछ पूछे ही शिवचरण और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.