पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में ऊंट की तस्करी का मामला सामने आया है. राजस्थान से तस्करी के लिए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जा रहे 12 ऊंट को पुलिस ने अपने कब्जे (12 camels recovered from Purnea) में लिया है. मामला पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतिया गांव का है. बजरंग दल और पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छतिया गांव में तस्करों ने 12 ऊंट को लाकर रखा है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए छतिया गांव पहुंची और सभी ऊंट को अपने कब्जे में लेकर महेंद्रपुर ब्लॉक में रखा है.
पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार : वहीं ऊंट तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 ऊंट जो तस्करी के लिए राजस्थान से लाकर पूर्णिया होते हुए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जाने के दौरान अपने कब्जे में लिया. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है, जहां सिर्फ तस्कर ही रहते हैं. उस गांव के सभी घरों के लोगों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है. बताया जाता है कि ऊंट को राजस्थान के बाहर नहीं ले जाया सकता है.
बंग्लादेश भेजे जा रहे थे ऊंट : ऊंट को राजस्थान का जहाज कहा जाता है. मगर तस्करी करने वाले तस्कर राजस्थान से टैंकरों में बंद कर उसे तस्करी के लिए बंगाल और बांग्लादेश भेज देते हैं. इससे उन्हें मोटी रकम मिलती है. फिलहाल पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर ऊंट को अपने कब्जे में ले महेंद्रपुर ब्लॉक में रखी है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद उसे फिर वापस राजस्थान भेजने की प्रक्रिया आपनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में तस्करी के 12 ऊंट बरामद, राजस्थान से बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी