पटना: बिहार चुनाव देखते हुए राजधानी पटना से सटे बिहटा में युवा जाप पार्टी का विस्तार किया गया. जिसको लेकर एक बैठक भी की गई. वही बिहटा पूर्वीड़ीह निवासी पिंटू मिश्रा उर्फ विक्की बाबा को जाप लोकतांत्रिक युवा परिषद का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. पटना पश्चिमी जिला के अध्यक्ष अमित कुमार और प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने उन्हे मनोनयन पत्र सौंप कर संगठन में नई जिम्मेदारी दी है.
विक्की बाबा बने जिला उपाध्यक्ष
इस अवसर पर बिहटा के दर्जनों युवकों ने भी जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का सदस्यता ग्रहण किया है. सभी ने जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. वहीं पश्चिमी जिला के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विक्की बाबा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव और जिला अध्यक्ष की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. वह उसका बखुबी से पालन करेंगे और गांव-गांव संगठन को मजबूत करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार को पप्पू यादव जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है. लगातार बिहार में पिछले 30 सालों से सरकारें जनता को ठगने का काम करती आई है. अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है. बिहार में पप्पू यादव जैसे नेताओं की आवश्यकता है. बिहार की जनता पप्पू यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है.
सीएम के तौर पर पप्पू यादव
वही युवा जाप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बताया कि जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव के किए कामों से प्रेरित होकर आज बिहटा के कई लोग पार्टी में शामिल हुए हैं. जिनको नई जिम्मेदारी दी गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की मजबूती और उसकी विस्तार को लेकर यह फैसला लिया गया है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता भी पप्पू यादव को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रही है.