पटना: बिहार के पटना-गया रेलखंड पर युवक का शव बरामद (Youth Dead body found on Patna-Gaya railway line) हुआ है. यह हादसा तारेगना स्टेशन के पास कोर्ट हॉल्ट के पास का है. इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें- ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल
क्लास करने के लिए घर से निकला था: बताया जाता है कि युवक मंगलवार सुबह अपने घर से जीएनएम का क्लास करने के लिए अबधारा गांव की ओर निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. उसी समय किसी अपरिचित व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर बताया कि आपका बेटा का आई कार्ड सरवा गुमटी के पास गिरा हुआ है और रेलवे पटरी पर उसका शव पड़ा हुआ है. वहीं युवक की पहचान धनरुआ थाना क्षेत्र के बांस बिगहा गांव निवासी सूरज कुमार पिता (सतेंद्र ठाकुर) के रूप में हुई है.
पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है
जमीन के लिए पैसे के विवाद में हुई हत्या: मृतक के पिता सतेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. हमारे गांव के उत्तम राम ने हमारे बेटे को मारा है. आगे बताया कि हमने गांव के भूषण कुमार से जमीन लिया था. उस जमीन के लिए डेढ़ लाख रुपए हमने दिया था लेकिन वह उस जमीन का रजिस्ट्री नहीं कर रहा था. हमें हमेशा ब्याज के साथ पैसा लौटाने की बात करता था. जब हमने पैसा लेने से इंकार कर दिया, तब शनिवार को सुबह मेरे घर पर आया और बोला कि तुम्हारे बेटे को बर्बाद कर देंगे. मेरे बेटे को उसी ने मारा है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. तारेगना जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.