ETV Bharat / state

दानापुर में रफ्तार का कहर: बेलगाम स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंदा, शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक - ETV NEWS Update

राजधानी पटना के सगुना मोड़ के पास (Road Accident In Patna) निजी स्कूल की बस ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सगुना मोड़ के पास एक निजी स्कूल की बेलगाम बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों युवक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर (Youth Died In Road Accident In Patna) दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: पटना में बेकाबू ट्रक ने फूड डिलीवरी बॉय को रौंदा, एम्स में इलाज के दौरान मौत

भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक: युवक की पहचान शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र के चांदमारी चक निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई. राहुल पटना साहिब गुरुद्वारा में काम करता था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल के बड़े भाई की शादी होने वाली थी. जिसको लेकर वो भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. इसी दौरान दानापुर के सगुना मोड़ के पास निजी स्कूल की बस के चपेट आने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना में बेलगाम स्कूल बसों का कहर: पटना में लगातार बेलगाम स्कूल बसों से दुर्घटना की खबर मिल रही है. पिछले दो दिन में दो लोग स्कूल बस की चपेट में आए हैं. जिसमें शुक्रवार को भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की निजी स्कूल की बस के चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: जिस बेटे के जन्म के बाद पूजा कर लौट रही थी महिला, सड़क हादसे में दोनों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.