पटनाः बिहार के पटना में ट्रेन की छत पर चढ़कर हंगामा (High voltage drama on train roof) करने का मामला सामने आया है. पटना साहिब स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा. इस दौरान युवक को देख लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने युवक को नीचे उताड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. इस दौरान युवक के परिजन का रो रोकर हाल खराब रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रेन से नीचे उतारा गया.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन की छत पर चढ़ा सनकी युवक: फेसर रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने पीटते हुए नीचे उतारा
25 हजार वोल्ट का तार छूने की कोशिशः घटना बीते मंगलवार की पटना साहिब स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 की है. एक सनकी युवक रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक ट्रेन की छत पर चढ़कर 25 हजार वोल्ट का तार छूने की कोशिश करने लगा. सनकी युवक की करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक ट्रेन की छत पर खड़ा होकर ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार को छूने की कोशिश कर रहा है. युवक की इस हरकत से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई.
काफी मशक्कत के बाद नीचे उताराः स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने इसकी सूचना पटना साहिब जीआरपी को दी. जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सनकी युवक को ट्रेन की छत से नीचे उतारा. युवक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के बलुआ चक निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है. पुलिस छानबीन के क्रम में युवक विक्षिप्त पाया गया. बाद में जीआरपी थाने की पुलिस ने विक्षिप्त युवक के परिजनों को थाने बुलाकर युवक को सौंप दिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह घर के लोगों से तंग आकर इस तरह की हरकत की है.