पटना: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (Petrol-Diesel And Gas Cylinder) की बढ़ी कीमतों को लेकर जिला युवा कांग्रेस (Congress) के सदस्यों ने केंद्र सरकार (Government) के खिलाफ विरोध मार्च (Protest March) निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर की अर्थी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मोदी सरकार (Narendra Modi) से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने की मांग की.
यह भी पढ़ें - Bihar Politics: एक है हाईटेक तो दूसरा अपडेट भी नहीं... पार्टी दफ्तर को लेकर कांग्रेस-BJP में लगी होड़
युवा कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी पटना के कारगिल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 'नरेंद्र मोदी शर्म करो, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम कम करो' के नारे लगाए. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा, "ये सरकार सत्ता में आने के बाद मनमानी कर रही है. बढ़ती महंगाई से आम आदमी तबाह हो रहा है. लेकिन सरकार इसकी अनदेखी कर रही है."
"रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 15 दिन में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद देशभर में पेट्रोल सौ रुपये से पार में बिक रहा है."- कांग्रेस कार्यकर्ता
युवा कांग्रेस के पटना महानगर के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जब तक मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली जाएगी. युवा कांग्रेस पूरे बिहार में आंदोलन चलाएगा और सरकार को मूल्य वृद्धि वापस करने को मजबूर करेगा.
यह भी पढ़ें - रसोई गैस की कीमत बढ़ने के विरोध में युवा कांग्रेस ने जलाया PM मोदी का पुतला