पटना (मसौढ़ी): बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ गई है. पुलिस इस घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में तारेगना स्टेशन पर अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार (Youth Arrested With Illegal Weapon At Taregna Station) हुआ है. युवक के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद
बताया जा रहा है कि पटना गया रेलखंड पर स्थित तारेगना स्टेशन पर रेल पुलिस के द्वारा जांच के दौरान युवक को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के कमर से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और उसे पकड़कर थाना ले आई.
आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के ख्याल से प्लेटफॉर्म पर मौजूद था. इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पूछताछ में युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
ये भी पढ़ें-सारण में सीएसपी लूटकांड में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और पैसे बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP