पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग ऐसी ही कुछ बोलते रहते हैं. उन्हें दिखता नहीं है कि लगातार बिहार में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. बीपीएससी के द्वारा लगातार शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है. यहां तक कि जो नियोजित शिक्षक थे उन्हें भी राज्य कर्मी बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है. निश्चित तौर पर विकास जो हो रहा है उसे पर भाजपा के लोग तो कुछ बोलेंगे नहीं. कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.
बिहार में विकास का हो रहा कामः तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार विकास के काम हो रहा है. कहीं न कहीं उसको लेकर कोई बात नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री से मिलने क्यों जाते हैं, हम सरकार में हैं एक साथ सरकार चला रहे हैं तो उनसे मिलने जाते हैं. इसको लेकर चर्चा क्या होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा की जो काम हम लोगों को करना है वह हम लोग कर रहे हैं.
"फालतू बातों की चर्चा बीजेपी के लोग करते हैं. इसका हम जवाब नहीं देना चाहते हैं. हम लोग सिर्फ विकास पर विश्वास करते हैं और विकास का काम लगातार बिहार में किया जा रहा है."- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
क्या कहा था तेजस्वी नेः उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार 3 जनवरी को मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अयोध्या में हजारों लाखों करोड़ रुपये खर्च कर भगवान राम की मंदिर बनाई जा रही है. राम मंदिर, मोदी जी की जरूरत है. राम चाहते तो अपना मंदिर नहीं बनवा लेते? मोदी को राम जी से भी बड़ा बताया जा रहा है. ये सब बेकार की बात है. मन में और दिल में श्रद्धा होनी चाहिए. नीयत साफ होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः दलाई लामा से तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद, लालू-नीतीश के अयोध्या जाने के निमंत्रण पर दिया बड़ा बयान
इसे भी पढ़ेंः भाजपा ने 'तुष्टिकरण की राजनीति' का लगाया आरोप तो राजद ने खुद को बताया 'गंगा जमुनी तहजीब' वाली पार्टी