पटना सिटी(अगमकुआं): राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. लॉकडाउन में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खत्म हो गया है. 12 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो निर्मम हत्या की. एक युवक पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं दूसरे को ईंट-पत्थर से घायल कर मार डाला. दोनों ही घटनाओं में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बताया जाता है कि पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके में 4 से 5 की संख्या में आए अपराधियों ने एक युवक को घेरकर जमकर मारपीट किया. उसके बाद चाकू से गोंदकर घायल कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि विकास नामक युवक भूतनाथ इलाके के जनता फ्लैट में नए दुकान का काम करवाने जा रहा था. इसी बीच 4-5 अपराधियों ने युवक के साथ मारपीट की और बाद में चाकू गोंदकर फरार गए. हालांकि इस घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.