पटना: जिले के दानापुर जमालुदीनचक में एक वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की मौत
जिले के खगौल थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनचक स्थित पेट्रोल पम्प पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि कोई अज्ञात वाहन बाइक सवार में टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला. इस दौरान वहां से कई लोग गुजरे, लेकिन किसी ने युवक की मदद नहीं की.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जख्मी युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भोजपुर के मझौली निवासी हृदया नन्द सिंह के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष अमर नाथ चौहान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस मामले में छानबीन की जा रही है.