पटना: राजधानी पटना से सटे रूपसपुर में आर्थिक तंगी के कारण मजदूर ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय: दो बहनों के बीच हुए विवाद में छोटी बहन ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मवन रूपसपुर पूर्वी मुहल्ले में पत्नी मीरा देवी और दो साल की पुत्री के साथ किराए पर रहता था. वहीं, मूल रूप से बेतिया जिला के शिखाओंना गांव के रहने वाला बताया जा रहा हैं.
मृतक के साला जितेंद्र ने बताया कि तीन साल से रूपसपुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता थे. लगातार आर्थिक तंगी के साथ-साथ बेरोजगारी भी थी. कल शाम खाना खा सो गया. जब सुबह काफी समय तक नहीं उठा तो लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखे की मवन पंखे से लटके नजर आए.
यह भी पढ़ें - पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.