पटना: 21 जून को नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार योग दिवस का थीम 'मानवता के लिए योग' है. आयुष मंत्रालय की ओर से इस बार सुबह 7:00 से 7:45 तक के लिए योगाभ्यास का समय रखा गया है. पटना में योग दिवस के आयोजन का जिम्मा बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पतंजलि वेलनेस को आयुष मंत्रालय की ओर से मिला है. इस बार पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मैदान में योग दिवस का आयोजन होने जा रहा है. यहां 5000 से अधिक लोग एक साथ योगासन करेंगे.
ये भी पढ़ें : करें योग रहें निरोग: पटना के गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त ने किया योग
45 मिनट का होगा कार्यक्रम: 45 मिनट के कार्यक्रम के दौरान सभी मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग क्रिया और प्राणायाम करेंगे. पतंजलि वेलनेस सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर नितेश कुमार ने बताया कि उन लोगों ने 10 दिन पहले से नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के आसपास के क्षेत्र में 10 दिन पूर्व प्रभात फेरी निकाली गई और लोगों से डोर टू डोर जाकर योग दिवस में शरीक होने का निमंत्रण दिया गया है.
"10 दिन पहले से नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के आसपास के क्षेत्र में 10 दिन पूर्व प्रभात फेरी निकाली गई और लोगों से डोर टू डोर जाकर योग दिवस में शरीक होने का निमंत्रण दिया गया है." - डाॅ नितेश कुमार, चिकित्सक, पतंजलि वेलनेस सेंटर
सुबह पांच बजे से जुटने लगेंगे लोग: डॉक्टर नितेश कुमार ने बताया कि बुधवार को योग दिवस के मौके पर सुबह 5:00 बजे से ही स्पोर्ट्स कंपलेक्स में लोग जुटने लगेंगे. इस बार 5000 से अधिक लोग एक साथ योग करते नजर आएंगे. इसमें 2000 से अधिक पतंजलि वेलनेस सेंटर के वॉलिंटियर होंगे, जो बिहार योगासन स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं. इस कार्यक्रम में शहर की महापौर और उपमहापौर भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा उन लोगों ने महामहिम राज्यपाल को भी निमंत्रण सौंपा है.
बीजेपी नेताओं को भी दिया गया है आमंत्रण: नितेश कुमार ने कहा कि इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और सभी स्थानीय विधायकों को निमंत्रण सौंपा गया है. योग दिवस के मौके पर शिथिलीकरण अभ्यास के लिए आठ प्रकार के आसन कराए जाएंगे. इसके अलावा पांच प्रकार के खड़े होकर किए जाने वाले आसन कराए जाएंगे और बैठकर की जाने वाले 7 प्रकार के आसन कराए जाएंगे. इन सबके अलावा प्राणायाम, भस्त्रिका अनुलोम विलोम भी कराया जाएगा.