पटना: धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार को की जाती है. मां को प्रसन्न करने मात्र से धन की वर्षा होती है, ऐसी मान्यता है. मां लक्ष्मी अपनी अर्चना से जितना प्रसन्न होती है, उससे अधिक भगवान विष्णु की आराधना से खुश होती हैं. इसलिए धन प्राप्ति के लिए और धन की हानि से बचने के लिए कुछ उपाय अवश्य करें.
धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इससे जल्दी ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
आता है धन दूर होता है कर्ज
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में थोड़ी की केसर, पांच पीली कौड़ी को एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए. इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरु हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं.
गाय के घी का दीप जलाए
शुक्रवार के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण (घर का उत्तरी-पूर्वी कोना अथवा पूजास्थान) में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए. ध्यान रखें, बत्ती में रुई की बाती के स्थान पर लाल रंग का सूती धागा हो तथा दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये,
धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
कुछ अन्य उपाय
- शुक्रवार के दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्यपदार्थों का दान करना चाहिए. यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें तो बेहतर होगा.
- इस दिन मां लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ युगल रूप में पूजा करें तथा पूजा के पश्चात छोटे बच्चों अथवा गरीब भिखारियों को भोजन दान करें.
- शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा उन्हें दक्षिणा (पैसे) और पीला वस्त्र देकर विदा करें. इससे मां की कृपा जल्दी प्राप्त होती है.
- शुक्रवार को श्री यंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करें तथा अभिषेक किए हुए जल का पूरे घर में छिड़काव करें. इसके पश्चात श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ अपने तिजोरी में रख दें. जल्दी ही घर में धन आने लगेगा.