ETV Bharat / state

पटना: विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये खगौल रेल नीर प्लांट के मजदूर - labour strike in danapur

विभिन्न मांगों को लेकर खगौल रेल नीर प्लांट के मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. उनका कहना है कि मजदूरों का 69 दिनों का वेतन बकाया है.

patna
खगौल रेल नीर प्लांट के मजदूर का हड़ताल
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:07 PM IST

पटना (दानापुर): खगौल ऑल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के बैनर तले रेलवे नीर प्लांट, दानापुर खगौल के तमाम आक्रोशित मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मजदूर ठेकेदार की तानाशाही और आर्थिक तंगी को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं.

18 महीनों का बोनस बकाया
मजदूरों की मुख्य मांग है कि संस्टेनेबुल स्किल कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने कर्मचारियों को लेटर दिया है कि हमारा ठेके का अवधि समाप्त हो रहा है. जबकि मजदूरों का 69 दिनों का वेतन बकाया है और 18 महीनों का बोनस भी बकाया है. इसे शीघ्र दिया जाये. साथ ही पांच महीनों का बढ़ा हुआ वेतन दिया जाये.

सुरक्षा की पूरी गारंटी
मजदूरों ने एक सितंबर 2020 से सेवा शर्त मजदूरी और सुरक्षा की पूरी गारंटी आईआरसीटी की मांग को लेकर हड़ताल किया है. ऑल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव राज कुमार झा और प्लांट मेनेजर एस.के शोला के साथ शांतिपूर्वक वार्ता हुई.

मेन गेट पर धरना
संतोषजनक बात नहीं होने पर आंदोलनकारी लगातार मेन गेट पर धरना दिये हुए हैं. जिनका नेतृत्व शुभम कुमार, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र सिंह के अलावा कई लोग कर रहे हैं. खगौल रेल नीर प्लांट के कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलाइजेशन एंड रेवुलेशन) एक्ट 1970 की धारा (5) (4) के अनुसार प्रधान नियोजक (नीर प्लांट) जवाबदेही है कि मजदूरों की मजदूरी और अन्य लाभ दिलाने को सुनिश्चित करना है.

वेतन का भुगतान करने की मांग
एक सितंबर 2020 से नई व्यवस्था होने तक कार्यरत मजदूरों की सेवा या मजदूरी का सीधा संबंध आपसे बनता है. वहीं सीटू के शोएब क़ुरैशी और तनवीर अहमद ने इसका पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि शीघ्र ही आंदोलनकारियों के साथ वार्ता करके सम्मानजनक समझौता करें और अविलंब बकाया राशियों और वेतन का भुगतान किया जाये.

पटना (दानापुर): खगौल ऑल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के बैनर तले रेलवे नीर प्लांट, दानापुर खगौल के तमाम आक्रोशित मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मजदूर ठेकेदार की तानाशाही और आर्थिक तंगी को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं.

18 महीनों का बोनस बकाया
मजदूरों की मुख्य मांग है कि संस्टेनेबुल स्किल कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने कर्मचारियों को लेटर दिया है कि हमारा ठेके का अवधि समाप्त हो रहा है. जबकि मजदूरों का 69 दिनों का वेतन बकाया है और 18 महीनों का बोनस भी बकाया है. इसे शीघ्र दिया जाये. साथ ही पांच महीनों का बढ़ा हुआ वेतन दिया जाये.

सुरक्षा की पूरी गारंटी
मजदूरों ने एक सितंबर 2020 से सेवा शर्त मजदूरी और सुरक्षा की पूरी गारंटी आईआरसीटी की मांग को लेकर हड़ताल किया है. ऑल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव राज कुमार झा और प्लांट मेनेजर एस.के शोला के साथ शांतिपूर्वक वार्ता हुई.

मेन गेट पर धरना
संतोषजनक बात नहीं होने पर आंदोलनकारी लगातार मेन गेट पर धरना दिये हुए हैं. जिनका नेतृत्व शुभम कुमार, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र सिंह के अलावा कई लोग कर रहे हैं. खगौल रेल नीर प्लांट के कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलाइजेशन एंड रेवुलेशन) एक्ट 1970 की धारा (5) (4) के अनुसार प्रधान नियोजक (नीर प्लांट) जवाबदेही है कि मजदूरों की मजदूरी और अन्य लाभ दिलाने को सुनिश्चित करना है.

वेतन का भुगतान करने की मांग
एक सितंबर 2020 से नई व्यवस्था होने तक कार्यरत मजदूरों की सेवा या मजदूरी का सीधा संबंध आपसे बनता है. वहीं सीटू के शोएब क़ुरैशी और तनवीर अहमद ने इसका पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि शीघ्र ही आंदोलनकारियों के साथ वार्ता करके सम्मानजनक समझौता करें और अविलंब बकाया राशियों और वेतन का भुगतान किया जाये.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.