पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ स्थित साई इनक्लेव (Sai Enclave) में निर्माणाधीन अपार्टमेंट (Under Construction Apartments) की 9वीं मंजिल से एक मजदूर गिर गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Death on the Spot) हो गयी. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली चंदन पंडित गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया जिले के जलालगंज थाना क्षेत्र के डिमिया निवासी मो. रफीक (60) काम की तलाश में पटना आये थे. महीनों से वे ठेकेदार के माध्यम से निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूरी करते थे. अपार्टमेंट में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि मंगलवार को खाना खाने के बाद रफीक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर काम करने गये थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और नीचे गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
साथ काम करने वाले मजदूरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मृतक के परिजन शिकायत करेंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- महिला मरीज से प्यार कर बैठा डॉक्टर, परिजनों ने उतारा मौत के घाट
बता दें कि अक्सर राजधानी पटना के अपार्टमेंट में काम करने वाले मजदूरों की मौत होती रहती है. ठेकेदार और बिल्डर दूर-दराज से आये मजदूरों को लगाकर ऊंची इमारत खड़ी कर लेते हैं लेकिन सेफ्टी के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं करते. जिससे मजदूर काल के गाल में समा जाते हैं.