मसौढी: गांव-गांव में चल रहे कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर अफवाहों के बीच महिलाओं में टीकाकरण के प्रति ज्यादा रुचि देखने को मिल रही है. यहां सभी महिलाएं बढ़-चढ़ कर टीका लेने के लिए आगे आ रही हैं.
ये भी पढ़ें...कोरोना वैक्सीनेशन: पूर्व मध्य रेलवे में समस्तीपुर डिवीजन सबसे आगे, 94.22% ने लिया टीका
पुरुषों से ज्यादा महिलाएं जागरूक
ऐसे में मसौढी में टीकाकरण (Covid Vaccination in Masaurhi) करवाने में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मसौढी में अब तक नौ हजार टीकाकरण हुआ है. जिसमें महिलाओं की संख्या 5500 है.
मसौढी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुज (Medical Officer Dr. Ramanuj) की मानें तो टीकाकरण करवाने में महिलाएं आगे हैं. वहीं मसौढी मे टीकाकरण को लेकर फैले अफवाहों के बीच महिलाओं ने ईटीवी भारत के माध्यम से संदेश दिया की टीकाकरण ही एकमात्र बचाव का उपाय है. टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं है.
ये भी पढ़ें...Corona Vaccination: बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए आज से 2 दिनों तक टीकाकरण अभियान
टीकाकरण करवाने के प्रति जागरूक
मसौढी के पटेल नगर में सबसे पहले करोना का संक्रमण (Corona Infection) फैला था. उस इलाके को कंटेटमेंट जोन बनाया गया था. वहां के लोग टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यहां के प्रत्येक एक घर के लोगों ने टीकाकरण कराया है.
ये भी पढ़ें- पटना में इन दो जगहों पर 24X7 लगेगा कोरोना का टीका, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
बिहार सरकार के इन विभागों में बने सभाकक्ष में टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है: -
- स्वास्थ्य विभाग का हॉल: यहां स्वास्थ्य विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, नगर विकास विभाग और पशु मत्स्य संसाधन विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- विश्वेश्वरैया भवन भूतल लाइब्रेरी हॉल: यहां पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, कोषागार के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- भवन निर्माण विभाग के द्वितीय तल का हॉल भवन: यहां भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- शिक्षा विभाग का हॉल: यहां शिक्षा विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग और कोषागार के कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- उद्योग विभाग का हॉल: यहां उद्योग विभाग, कृषि विभाग, कला संस्कृति विभाग, पंचायती राज विभाग और सहकारिता विभाग के कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- मुख्य सचिवालय के पूर्वी हिस्से का खाली हॉल: यहां कैबिनेट समान प्रशासन, संसदीय कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण और पर्यावरण विभाग के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- सचिवालय परिसर आवास का एक मॉल रोड: यहां योजना एवं विकास विभाग, विधि विभाग, वित्त विभाग, समाज कल्याण विभाग, निर्वाचन और SC-ST विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- सचिवालय विस्तारीकरण भवन: यहां पर्यटन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग, सैनिक कल्याण निदेशालय और सचिवालय कैंटीन के कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ टीका ले सकते हैं.
- अधिवेशन भवन यहां जल संसाधन विभाग और सचिवालय को कोषागार के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- विद्युत विद्युत भवन का हॉल: ऊर्जा विभाग के कर्मचारी अपने परिजन के साथ व्यक्ति ले सकते हैं.
- नियोजन भवन: यहां श्रम संसाधन विभाग के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ने सकते हैं.
- सरदार पटेल भवन:- यहां गृह विभाग, आपदा प्रबंधन और एसपीओसी के कर्मचारी परिवार के साथ वैक्सीन ले सकते हैं.
- विश्वेश्वरैया भवन के छठे फ्लोर पर स्थित हॉल: यहां बिहार राज योजना परिषद, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कर्मचारी और उनके परिजन वैक्सीन ले सकते हैं.