ETV Bharat / state

रक्षकों की रक्षा के लिए बांधा रक्षा सूत्र, BRC जवानों को देश सेवा के लिए दिया आशीर्वाद - tie rakhi to brc soldiers

पटना में मंगलवार को बीआरसी में रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीआरसी जवानों को महिलाओं ने राखी बांधी और उनके लंबे आयु की कामना की.

जवानों को राखी बांधकर देश सेवा का दिया आशीर्वाद
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:05 PM IST

पटना: मंगलवार को दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लायंस क्लब की महिलाएं, ब्रह्मकुमारी और स्कूली बच्चों ने सैकड़ों जवानों की कलाई पर राखी बांधी. महिलाओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

जवानों के लिए देश की बहनों का संदेश
राखी बांधने पहुंची तमाम बहनों ने कहा कि सेना के जवान बॉर्डर पर खड़े होकर जिस तरह से देश के साथ-साथ पूरे देशवासियों की रक्षा करते हैं, उनके कलाई पर राखी बांधना अपने आप में एक गर्व की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि जवान देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं, उनके लिए हम बहनें रक्षा सूत्र के माध्यम से लंबी आयु की कामना करते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वह इसी तरह हमारी और हमारे देश की सुरक्षा में लगे रहें.

tie defense threads to protect soldiers
रक्षा सूत्र बांधने के बाद, जवानों को आशीर्वाद देती महिलाएं

भावुक जवान ने कहा
अपने कलाई पर रक्षा सूत्र देख भावुक हुए बीआरसी के जवान ने कहा कि आज घर के साथ-साथ अपनी बहनों की भी याद आ गई. अंडमान निकोबार के रहने वाले रिक्रूट सनोजीत विश्वास कहते हैं कि कुछ दिनों से बहनों की बहुत याद आ रही थी. आज रक्षा बंधन पर आयोजित कार्यक्रम में ढेर सारी बहनें मिल गई तो अच्छा लग रहा है.

लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया
वहीं, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुमार कहते है कि जब सिविलियन की ओर इस तरह का आदरभाव और स्नेह मिलता है तो लगता है कि देश सेवा में खड़े हम सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है.

पटना: मंगलवार को दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लायंस क्लब की महिलाएं, ब्रह्मकुमारी और स्कूली बच्चों ने सैकड़ों जवानों की कलाई पर राखी बांधी. महिलाओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

जवानों के लिए देश की बहनों का संदेश
राखी बांधने पहुंची तमाम बहनों ने कहा कि सेना के जवान बॉर्डर पर खड़े होकर जिस तरह से देश के साथ-साथ पूरे देशवासियों की रक्षा करते हैं, उनके कलाई पर राखी बांधना अपने आप में एक गर्व की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि जवान देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं, उनके लिए हम बहनें रक्षा सूत्र के माध्यम से लंबी आयु की कामना करते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वह इसी तरह हमारी और हमारे देश की सुरक्षा में लगे रहें.

tie defense threads to protect soldiers
रक्षा सूत्र बांधने के बाद, जवानों को आशीर्वाद देती महिलाएं

भावुक जवान ने कहा
अपने कलाई पर रक्षा सूत्र देख भावुक हुए बीआरसी के जवान ने कहा कि आज घर के साथ-साथ अपनी बहनों की भी याद आ गई. अंडमान निकोबार के रहने वाले रिक्रूट सनोजीत विश्वास कहते हैं कि कुछ दिनों से बहनों की बहुत याद आ रही थी. आज रक्षा बंधन पर आयोजित कार्यक्रम में ढेर सारी बहनें मिल गई तो अच्छा लग रहा है.

लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया
वहीं, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुमार कहते है कि जब सिविलियन की ओर इस तरह का आदरभाव और स्नेह मिलता है तो लगता है कि देश सेवा में खड़े हम सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है.

Intro:बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...इसी गाने के साथ पटना की कई बहनों ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व लुटाने वाले सेना के जवानों और अधिकारियों को राखी बांधी। रक्षा बंधन के अवसर पर लायंस क्लब की ओर से ये आयोजन किया गया,जहां क्लब की महिलाओं ने अपने घर से कोसो दूर देश सेवा में ड्यूटी दे रहे सैकड़ो जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा है। बहनों ने जहाँ देश सेवा के लिये जवानों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी वहीं जवानों ने भी बहनों का आशीर्वाद लिया।


Body:ये नजारा है दानापुर बिहार रेजीमेंटल सेंटर (बीआरसी) का जहां मंगलवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पटना की बहनों ने अपने सेना के भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर देश के साथ साथ अपनी भी रक्षा करने का वादा लिया। इस मौके पर लायंस क्लब की महिलाएं,ब्रह्मकुमारी और स्कूली बच्चो ने सैकड़ों जवानों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामना दिया। बहनों ने जवानों को राखी बांधते हुए संदेश दिया कि राखी को प्यारी बहना का प्यार समझना,जीत सुनिश्चित हो तेरी ईश्वर का वरदान समझना। राखी बांधने आई तमाम बहनों ने कहा कि सेना के जवान बॉर्डर पर खड़े होकर जिस तरह से देश के साथ साथ पूरे देश वासियों की रक्षा करते है उनके कलाई पर राखी बांधना अपने आप में एक गर्व की बात है। बहनों का कहना था कि जो जवान देश सेवा में दिन रात लगे रहते है,अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते है उन्हें हम बहने सिवाय शुभकामना और प्यार के कुछ दे भी नही सकते है । आज इस रक्षा सूत्र के माध्यम से हम सारी बहने उनकी लंबी आयु की कामना करते है ताकि वो इसी तरह हमारे और हमारे देश की सुरक्षा में लगे रहे।


Conclusion:अपने कलाई पर रक्षा सूत्र देख भावुक हुए बीआरसी के जवान कहते है आज घर के साथ साथ अपनी बहनों की याद आ गई। अंडमान निकोबार के रहने वाले रिक्रूट सनोजीत विश्वास कहता है कि बहनों की याद आ रही थी आज रक्षा बंधन पर आयोजित कार्यक्रम में ढेर सारी बहने मिल गई अच्छा लग रहा है। वही लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुमार कहते है कि जब सिविलियन के द्वारा इस तरह से आदरभाव और स्नेह मिलता है तो लगता है कि देश सेवा में खड़े हम सैनिको के साथ पूरा देश खड़ा है। भैया मोरे राखी के बंधन को निभाना गाने के साथ तमाम बहनों ने अपने सेना के जवान भाइयों से हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वादा किया और इसी तरह पूरे प्यार के साथ रक्षा बंधन पर उन्हें उनके घर की कमी को पूरा करने का भी वादा किया।
बाईट - रचना खेतान - अध्यक्ष - लायंस क्लब पटना
बाईट - संदीप कुमार - लेफ्टिनेंट कर्नल - बीआरसी - दानापुर
बाईट - सनोजीत विश्वास - रिक्रूट जवान - बीआरसी - दानापुर
बाईट - सुधीर कुमार - हवलदार - बीआरसी - दानापुर

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.