पटना: राजधानी के दानापुर में राखी के पर्व पर रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने नये तरीके से रक्षाबंधन मनाया. उन्होंने इस मौके पर उन बहनों से राखी बंधवाई जो अपने भाई से दूर हैं और किसी कारण राखी का त्यौहार नहीं मना पाईं. वहीं रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय पटेल ने कहा कि हम भी उनके भाई हैं, इस पहल से उनका उदास चेहरा खिल उठा और हमारे लिए उनका विश्वास बढ़ा.
रेलवे पुलिस ने मनाया नये तरीके से रक्षाबंधन
दरअसल, आज 15 अगस्त के साथ-साथ रक्षा बंधन भी है. दोनों पर्व पूरे देश के लोग धूम-धाम से मना रहे हैं. कुछ लोग अपने भाइयों को राखी बांधकर इस पर्व को मना रहे हैं तो कुछ भाई-बहन दूर होने से मायूस हैं. इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल ने एक नई पहल की. बता दें कि दानापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के कई जवानों को 15 अगस्त होने के कारण छुट्टी नहीं मिली. इस कारण वो अपनी बहनों से राखी बंधवाने अपने घर नहीं जा सके.
भाई से दूर बहनों से आरपीरफ के जवानों ने बंधवाई राखी
दानापुर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी शंकर अजय पटेल ने देखा कि कुछ महिलाएं और लड़कियां काफी देर से प्लेटफॉर्म पर बैठी हैं और ट्रेन लेट होने की वजह से वो भी अपने भाइयों को राखी बांधने नही जा पा रही हैं. ऐसे में उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों के साथ प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर सभी महिला और लड़कियों से राखी बंधवाई. वहीं उन्होंने आशीर्वाद के रूप में हमेशा उनकी सुरक्षा करने की शपथ ली. जवानों ने प्लेटफॉर्म पर रुकने वाली ट्रेनों में सवार महिलाओं से भी राखी बंधवाई और वचन दिया कि हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इस मौके पर राखी बांधने वाली बहनों ने कहा कि जवान भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकों काफी खुशी महसूस हुई. हमनें उनकी बहनों की कमी पूरी की और उन्होंने हमारे भाइयों की कमी.
आशीर्वाद के रुप में दिया सुरक्षा का वचन
इस अवसर पर अजय पटेल ने कहा कि इस पहल से महिला यात्रियों का हम जवानों पर विश्वास बढ़ेगा. वो एक भाई की तरह हर मुसीबत में हमे बेझिझक याद कर सकेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि इन बहनों को कभी भी हमारी जरूरत पड़े तो हेल्पलाइन नम्बर 182 पर कॉल कर याद करें. इनकी सुरक्षा में उनके भाई खड़े मिलेंगे. निरीक्षक प्रभारी ने कहा कि आगे भी आरपीरफ रक्षाबंधन इस पहल को जारी रखेगी.