ETV Bharat / state

हत्या मामले में दो वर्षों से फरार चल रही आरोपी महिला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

हत्या मामले में दो वर्षों से फरार चल रही महिला को पुलिस ने किया कर लिया है. साथ ही मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:24 PM IST

दो वर्षो से फरार चल रही हत्या मामले में महिला गिरफ्तार
दो वर्षो से फरार चल रही हत्या मामले में महिला गिरफ्तार

पटना: हत्या मामले में दो वर्षों से फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. राजधानी पटना में एक तरफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आपराधिक घटनाओं में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. पटना जिले के बिहटा पुलिस को दो साल पूर्व हुए हत्या मामले में सफलता हाथ लगी है. हत्या में नामजद आरोपी महिला को बिहटा पुलिस ने उसके मायके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान रेणु देवी के रूप में हुई है.

भाई की गोली मारकर की थी हत्या
बिहटा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर में 2 वर्ष पूर्व आपसी विवाद को लेकर भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें आरोपी महिला भी शामिल थी. महिला की तलाश में पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी में कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महिला अपने मायके आई हुई है. पुलिस ने टीम गठित करके छापेमारी की और मौके से महिला को गिरफ्तार किया. हालांकि हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में गिरफ्तार महिला फरार चल रही थी.

मारपीट मामले में एक और गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट में हुए मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पाली हॉल्ट निवासी कामेश्वर यादव के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हत्या आरोपी महिला मायके से गिरफ्तार
वहीं इस सबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि 2 साल पूर्व थाना क्षेत्र की शिव शक्ति नगर में आपसी विवाद को लेकर भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी कांड संख्या 899/18 थी. जिसमें महिला आरोपी थी. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने उसके मायके से की है. साथ ही बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट में मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद को जेल भेज दिया गया है.

पटना: हत्या मामले में दो वर्षों से फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. राजधानी पटना में एक तरफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आपराधिक घटनाओं में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. पटना जिले के बिहटा पुलिस को दो साल पूर्व हुए हत्या मामले में सफलता हाथ लगी है. हत्या में नामजद आरोपी महिला को बिहटा पुलिस ने उसके मायके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान रेणु देवी के रूप में हुई है.

भाई की गोली मारकर की थी हत्या
बिहटा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर में 2 वर्ष पूर्व आपसी विवाद को लेकर भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें आरोपी महिला भी शामिल थी. महिला की तलाश में पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी में कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महिला अपने मायके आई हुई है. पुलिस ने टीम गठित करके छापेमारी की और मौके से महिला को गिरफ्तार किया. हालांकि हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में गिरफ्तार महिला फरार चल रही थी.

मारपीट मामले में एक और गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट में हुए मारपीट मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पाली हॉल्ट निवासी कामेश्वर यादव के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हत्या आरोपी महिला मायके से गिरफ्तार
वहीं इस सबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि 2 साल पूर्व थाना क्षेत्र की शिव शक्ति नगर में आपसी विवाद को लेकर भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी कांड संख्या 899/18 थी. जिसमें महिला आरोपी थी. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने उसके मायके से की है. साथ ही बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट में मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.