पटना: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने एक बाइक सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पारस थाना के झाईचक गांव के निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी अपने पति शम्भू रजक और दो बच्चों के साथ लोहानीपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम से अपना मेडिकल चेकअप कराकर बाइक से आ रही थी. इस दौरान रास्ते में शम्भू की बाइक अपराधियों के गाड़ी में सट गई, अपराधी बिना कोई बात किए पिस्टल निकालकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने परसा रोड को जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा पहुंचे. एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शम्भू बार-बार अपना बयान बदल रहा है. इस लिए पुलिस अभी कोई नतीजा पर नहीं पहुंची है. रूबी की हत्या की वजह कुछ भी हो सकता है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.