पटना: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर स्थित त्रिलोक नगर इलाके में एक घर से महिला के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृत महिला की पहचान 22 वर्षीय कंचन देवी के रूप में हुई है. वहीं मृत महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. परिजनों का कहना है कि कंचन को दहेज के लिए उसके पति और सास-ससुर हमेशा प्रताड़ित करते थे. जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.