पटना: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाथों को धोना और चेहरे पर मास्क जैसे सुझाव दिए गये हैं. इसके चलते लोग हैंड सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. पहले तो बाजार में इन दोनों की कमी हो गई, फिर कालाबाजारी कर इनके दाम बढ़ गए. लिहाजा, केंद्र और राज्य सरकार ने इसको लेकर लेकर खास गाइडलाइन जारी की.
सरकार की जारी गाइडलाइन के बाद किफायती दरों में हैंड सैनिटाइजर और मास्क बाजार में मुहैया कराये गये. बावजूद इसके, मार्केट में ऐसे हैंड सैनिटाइजर मिलने शुरू हुए, जो कोरोना वायरस को नहीं मार सकते. इस बाबत ईटीवी भारत ने डॉक्टर की राय जानी.
इस सैनिटाइजर से दूर रहें-डॉ. मनोज कुमार
पटना के गोलंबर स्थित गार्डिनर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लोगों को बीच अवधारणा बन चुकी है कि वो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. मार्केट में ऐसे सैनिटाइजर हैं, जो कास्टमेटिक हैं. उससे भारत से कोरोना वायरस की मुक्ति नहीं मिल सकती. ऐसे सैनिटाइजर कोरोना वायरस को नहीं मार सकते.
- बाजार में 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक सैनिटाइजर मिल रहे हैं.
खरीदने से पहले देखें अल्कोहल की मात्रा
डॉक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि आप हर समय सैनिटाइजर का प्रयोग करें. घर पर रहें तो साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ धुलें. यह ज्यादा प्रभावी है. वहीं, उन्होंने सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए बताया कि जिस सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत से ज्यादा अल्कोहल हो, उसे ही खरीदें और घर से बाहर ही इसका इस्तेमाल करें.
हानिकारक हो सकता है सैनिटाइजर
डॉक्टर ने बताया कि सैनिटाइजर के प्रयोग से कुछ त्वचा संबंधी बीमारी भी हो रही हैं. इसलिए इसके ज्यादा बचाव से बचें.
- त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
- अत्याधिक खुशबू वाले सैनिटाइजर लीवर, किडनी, फेफड़े तथा प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- सैनिटाइजर के इस्तेमाल से त्वचा ड्राई हो जाती है.
- ये बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करता है.
- बच्चों की पहुंच से दूर रखें, वो इसे पी सकते हैं, जो बेहद ही खतरनाक हो सकता है.
मास्क पर डॉक्टर की राय
डॉक्टर ने एन-95 मास्क को लेकर लोगों को सलाह दी कि ऐसे मास्क कोरोना जांच और इलाज में लगे डॉक्टरों के लिए आवश्यक हैं. आम लोग दो से तीन लेयर या घर के बने मास्क का प्रयोग कर सकते हैं.
#गमछा_चैलेंज लिया?
-
बिहार ने ले लिया #गमछा_चैलेंज
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब गमछा बनेगा कोरोना के खिलाफ हथियार @journonishant
हम जीतेंगे कोरोना के खिलाफ महासमर@narendramodi @PMOIndia @NitishKumar @SushilModi @mangalpandeybjp @DrPremKrBihar @girirajsinghbjp @brajjourno #PMModi के बाद अब ETVBharatBR का #गमछाचैलेंज pic.twitter.com/2UeroVc9wW
">बिहार ने ले लिया #गमछा_चैलेंज
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 14, 2020
अब गमछा बनेगा कोरोना के खिलाफ हथियार @journonishant
हम जीतेंगे कोरोना के खिलाफ महासमर@narendramodi @PMOIndia @NitishKumar @SushilModi @mangalpandeybjp @DrPremKrBihar @girirajsinghbjp @brajjourno #PMModi के बाद अब ETVBharatBR का #गमछाचैलेंज pic.twitter.com/2UeroVc9wWबिहार ने ले लिया #गमछा_चैलेंज
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 14, 2020
अब गमछा बनेगा कोरोना के खिलाफ हथियार @journonishant
हम जीतेंगे कोरोना के खिलाफ महासमर@narendramodi @PMOIndia @NitishKumar @SushilModi @mangalpandeybjp @DrPremKrBihar @girirajsinghbjp @brajjourno #PMModi के बाद अब ETVBharatBR का #गमछाचैलेंज pic.twitter.com/2UeroVc9wW
वैसे पीएम मोदी ने भी अपील करते हुए मास्क की जगह गमछे या घर में बने मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी है. बहरहाल, बिहार में मास्क और सैनिटाइजर आसानी से मिल रहे हैं. जरूरत है सावधानी बरतने की.