पटना: धनरूआ में 6 पंचायत को छोड़कर बाकी 14 पंचायत में अभी तक गेहूं की खरीदारी नहीं शुरू हुई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश के बावजूद अब तक गेहूं की खरीदारी नहीं शुरू हो पायी है.
ये भी पढ़ें- लालू की वर्चुअल बैठक पर जदयू का तंज, कहा- राजनीति नहीं स्वास्थ्य लाभ लें आरजेडी सुप्रीमो
6 पंचायतों में खरीदारी शुरू
बता दें कुछ दिन पूर्व धनरूआ के बडीहा गांव में गेहूं खरीदारी नहीं होने को लेकर किसानों के हंगामा को देखते हुए आनन-फानन में जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद सिंह पहुंचे थे. उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक करके गेहूं खरीदारी करने के आदेश जारी कर दिए थे. जिसको लेकर 6 पंचायतों में खरीदारी शुरू हो गई. धनरूआ के नदवां, बौरही, विजयपुरा, बहरामपुर, डेवां और पथरहट में गेहूं की खरीदारी शुरू हो गई है.
पैक्स अध्यक्ष की मनमानी
इसके बावजूद ऐसे कई पंचायत हैं, जहां अभी तक गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं की गई है. इस बाबत धनरूआ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर शॉ कोज भी जारी किया गया था. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की मनमानी को लेकर गेहूं की खरीदारी अब तक शुरू नहीं की गई है. इसको लेकर जिला में उन पैक्स अध्यक्षों को चिन्हित कर शिकायत दर्ज करा दी गई है.
खरीदी कर पाना संभव नहीं
वहीं कई पैक्स अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या गेहूं के रख-रखाव को लेकर है. बरसात का मौसम नजदीक आ गया है. ऐसे में पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि धान खरीद का ही पैसा बाकी है. गोदाम नहीं है, कमीशन बहुत कम है और लक्ष्य भी बहुत कम है. ऐसे में खरीदगी कर पाना संभव नहीं है.
इस पूरे मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद सिंह ने कहा कि वैसे सभी पैक्स अध्यक्षों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. वहीं उनकी समस्याओं को भी निराकरण जल्द ही किया जाएगा. धनरूआ में अब तक 422 क्विंटल की खरीद हो चुकी है. जो लक्ष्य से काफी पीछे हैं.