ETV Bharat / state

बिहार में अगले 2 दिनों तक दिखेगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना - weather update of bihar

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार चक्रवाती तूफान के प्रभाव से बिहार में मानसून पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में मानसून अपने तय समय पर ही पहुंचेगा.

bihar
bihar
author img

By

Published : May 29, 2021, 11:04 PM IST

पटना: राज्य में चक्रवाती तूफान यास का असर अभी भी लगातार जारी है, जो आने वाले अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा. बिहार के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वहीं, कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई है.

ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: इन जिलों में नहीं टला संकट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट

बिहार के त्रिवेणी में 22 सेंटीमीटर, दरभंगा में 18, बसुआ 17, बलरामपुर 16, मुसहरी 13, रामनगर 12, मुजफ्फरपुर 12, सोनबरसा 10 और सरैया में 10 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. शेष स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट हुई है और अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में दर्ज किया गया.

चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में अभी भी लगातार जारी है मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए ग्रीन और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

देखें वीडियो

बिहार में चक्रवाती तूफान यास का असर अभी भी जारी है. 30 मई तक इसका असर देखने को मिलेगा, लेकिन चक्रवाती तूफान अब काफी कमजोर पड़ गया है और धीरे-धीरे इसका असर भी कम हो रहा है. हालांकि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से बिहार में मानसून पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मानसून अपने तय समय पर ही पहुंचेगा.

हालांकि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार में मानसून का सटीक पूर्वानुमान 1 जून को लगाया जाएगा, क्योंकि भारत में मानसून की शुरुआत केरल से होती है. 31 मई या 1 जून से मानसून केरल में शुरू होने वाला है. पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल मानसून के शुरुआत होने में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि प्री मानसून में बारिश काफी अच्छी हुई है और अब तक करीब 30 से 35% अधिक बारिश दर्ज की गई है.

इस वर्ष बिहार में मानसून जून महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में एंट्री करेगा. फिलहाल पूर्व अनुमान के अनुसार 14 जून से 19 जून के बीच बिहार में मॉनसून इंटर कर सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून सामान्य से थोड़ा कमजोर रहेगा. बता दें कि पिछले दो-तीन वर्षों में सामान्य तौर पर मानसून बिहार में 10 से 12 जून के आसपास इंटर करता है पिछले साल मॉनसून ने बिहार में 13 जून को दस्तक दी थी.

पटना: राज्य में चक्रवाती तूफान यास का असर अभी भी लगातार जारी है, जो आने वाले अगले 2 दिनों तक जारी रहेगा. बिहार के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वहीं, कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई है.

ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: इन जिलों में नहीं टला संकट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट

बिहार के त्रिवेणी में 22 सेंटीमीटर, दरभंगा में 18, बसुआ 17, बलरामपुर 16, मुसहरी 13, रामनगर 12, मुजफ्फरपुर 12, सोनबरसा 10 और सरैया में 10 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. शेष स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट हुई है और अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में दर्ज किया गया.

चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में अभी भी लगातार जारी है मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए ग्रीन और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

देखें वीडियो

बिहार में चक्रवाती तूफान यास का असर अभी भी जारी है. 30 मई तक इसका असर देखने को मिलेगा, लेकिन चक्रवाती तूफान अब काफी कमजोर पड़ गया है और धीरे-धीरे इसका असर भी कम हो रहा है. हालांकि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से बिहार में मानसून पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मानसून अपने तय समय पर ही पहुंचेगा.

हालांकि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार में मानसून का सटीक पूर्वानुमान 1 जून को लगाया जाएगा, क्योंकि भारत में मानसून की शुरुआत केरल से होती है. 31 मई या 1 जून से मानसून केरल में शुरू होने वाला है. पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल मानसून के शुरुआत होने में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि प्री मानसून में बारिश काफी अच्छी हुई है और अब तक करीब 30 से 35% अधिक बारिश दर्ज की गई है.

इस वर्ष बिहार में मानसून जून महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में एंट्री करेगा. फिलहाल पूर्व अनुमान के अनुसार 14 जून से 19 जून के बीच बिहार में मॉनसून इंटर कर सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून सामान्य से थोड़ा कमजोर रहेगा. बता दें कि पिछले दो-तीन वर्षों में सामान्य तौर पर मानसून बिहार में 10 से 12 जून के आसपास इंटर करता है पिछले साल मॉनसून ने बिहार में 13 जून को दस्तक दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.