पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिला है और शीत लहर चलने के कारण ठंड का असर बिहार में बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.
अधिकांश हिस्सों में छाया रहा घना कोहरा
बिहार के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज में शीत दिवस रहा तो वही पटना, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और देहरी में भी कोल्ड डे देखा गया. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तापमान में परिवर्तन
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले 2 दिनों के बाद एक मौसमी सिस्टम पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. जिस कारण तापमान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि बिहार के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर चलेगी और कोहरा भी छाया रहेगा.