पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ था. लेकिन अब मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शीतलहर का दौर जारी है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में घने बादल छाए रहे. वहीं, कुछ हिस्सों में कोहरे का भी असर देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि राज्य में फिलहार ठंड बनी रहेगी.
पटना का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा
शीतलहर के कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बिहार में सबसे न्यूनतम तापमान डेहरी में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया. अगर राजधानी पटना के बात करें, तो यहां न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पटना के साथ-साथ गया और पूर्णिया में मध्यम स्तर के बादल भी छाए रहे.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.58 लाख के पार, अब तक 1457 लोगों की मौत
फिलहाल ठंड से राहत नहीं
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम कोहरे की भी छाए रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शीतलहर का दौर लगातार जारी रहेगा और लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली.