पटनाः चक्रवाती तूफान यास (cyclone yaas ) का बिहार में अभी भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बिजली और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है. राज्य के सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक संजय कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में बादल छाए रहे और बारिश भी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के गया 47.8 मिलीमीटर, पटना 12.8 मिलीमीटर, भागलपुर 28.6 मिलीमीटर , पूर्णिया में 20 मिलीमीटर, औरंगाबाद 26.5 मिलीमीटर, जमुई में 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान का असर, कई जिलों में झमाझम बारिश, दरभंगा में एक की मौत
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान यास अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. जो झारखंड और उसके सटे बिहार के ऊपर स्थित है. 28 मई को बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव के क्षेत्र के रूप में ये विकसित होगा. चक्रवाती तूफान के कमजोर होने से बिहार में इसका असर भी कम दिखेगा.
ठनका गिरने की है संभावना
इसके प्रभाव से पूरे बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की होगी. इसके साथ ही बिहार के दक्षिणी पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे और उत्तरोत्तर मध्य भाग में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.