पटना: राज्य में मौसम की स्थिति फिर से शुष्क बनी हुई है. मौसम विज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : बिहार सरकार ने ताजा ऑक्सीजन के लिए लोगों को घर के भीतर पौधे लगाने को किया प्रोत्साहित
मौसम बना रहा शुष्क
हालांकि शुक्रवार को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. जिससे तापमान में थोड़ी कमी देखी गई. मौसम विज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई और शेष हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल मे बढ़ी औषधीय पौधों की मांग, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हो रहा इस्तेमाल
कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश
राज्य के फारबिसगंज में 3.2 मिलीमीटर, बसुआ में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद और बक्सर में दर्ज किया गया. समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर के बीच पश्चिमी हवाओं में एक ट्रप रेखा लगभग 25 डिग्री नॉर्थ अक्षांश के उत्तर में चल रहा है. चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है.