पटना: बिहार में मानसून की गतिविधि फिर से सक्रिय हो गई है. जिससे मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में मौसम पूर्वानुमान की तरह रहा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई.
पटना में सबसे अधिक बारिश
बिहार राज्य में सबसे अधिक बारिश पटना में 10 सेंटीमीटर दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक तापमान मधुबनी में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा.
मध्यम दर्जे की बारिश की अधिकांश
बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अभी उत्तर पश्चिम में अवस्थित है और पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जिस कारण बिहार में मानसून की गतिविधि कम होगी. बिहार में आने वाले 24 घंटों के दौरान राज्य में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश अधिकांश हिस्सों में होने की संभावना है. साथ ही राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली और भारी बारिश की संभावना.