पटना: मौसम विभाग ने बिहार के लिए फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के आधा दर्जन जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के भागलपुर और सबौर के इलाके में सबसे ज्यादा बारिश होने का अंदेशा है.
वहीं, राजधानी पटना में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. तेज बारिश को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. फिलहाल लोगों का जीवन थम सा गया है. पटना की सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है. वहीं, राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. आशियाना दीघा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी जल जमाव है, जबकि जल निकासी के लिए बना नाला भी लबालब है.
निचले इलाकों में घर के अंदर घुसा पानी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक लोग बारिश के लिए तरस रहे थे, तो वहीं अब राजधानी वासियों को बारिश रुला रही है. लगातार हो रही बारिश से कामकाज ठप पड़ गया है. जगह-जगह जल जमाव है, सड़कों पर पानी भरे रहने की वजह से गाड़ियां नहीं चल पा रही हैं.
राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग जैसे निचले इलाकों में रह रहे लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इन इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर दुपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल है. भारी बारिश की वजह से पटना का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.